जब खून के आंसू रोया था इंग्लैंड का दिग्गज बॉलर! जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से मचाई थी तबाही, किया था ये कमाल
IND vs ENG: साल 2022 में जब जसप्रीत बुमराह ने पिछली बार एजबेस्टन में टेस्ट खेला था तो उन्होंने बल्ले से कमाल किया था. तीन साल पहले आज ही के दिन बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को धो डाला था और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरजी का दूसरा मुकाबला आज यानी 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी, क्योंकि पहले टेस्ट में उसे इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, सबकी नजरें इस बात पर भी टिकी हैं कि भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?
मैच के पूर्व संध्या पर कप्तान शुभमन गिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बुमराह खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अगर बुमराह दूसरा टेस्ट खेलते हैं तो यह भारत के लिए काफी फायदेमंद रहेगा, क्योंकि बुमराह ने 2022 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इतना ही नहीं, बुमराह पिछली बार जब एजबेस्टन के मैदान पर उतरे थे तो उन्होंने बल्ले से कमाल किया था. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को धो डाला था और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था.
जब बुमराह ने बल्ले से मचाया था कोहराम
2022 में एजबेस्टन टेस्ट का वो दिन शायद ही कोई भूल सकता है जब जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से कहर बरपा दिया था. अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए मशहूर बुमराह ने उस दिन ऐसा बैटिंग शो दिखाया कि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को जिंदगी भर याद रहेगा. रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत पहले ही इंग्लिश गेंदबाजों की खूब धुनाई कर चुके थे.
इसके बाद जब बुमराह क्रीज पर आए तो ब्रॉड ने सोचा कि चलो इस पर बाउंसर डालते हैं, लेकिन ये गलती उनको ही भारी पड़ गई. उस दिन बुमराह अलग ही मूड में थे और उन्होंने ब्रॉड की गेंदों को पुल और हुक करके पूरे ओवर में कुल 35 रन ठोक डाले, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में बटोरे गए सर्वाधिक रन हैं.
ओवर में क्या-क्या हुआ?
बुमराह ने पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका बटोरा था. इसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक छक्का भी जड़ा और आखिरी गेंद पर एक रन आया. ब्रॉड ने दूसरी गेंद से पहले दो और गेंद फेंकी थी. इसमें एक वाइड थी, जिसपर चौका आया और दूसरी नो बॉल थी, जिसपर बुमराह ने छक्का लगाया था. इस तरह बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में कुल 35 रन बटोरे. इस ओवर के बाद ब्रॉड को यकीन नहीं हुआ कि बुमराह ने उन्हें धोया है.
JASPRIT BUMRAH CREATED HISTORY "OTD IN 2022" ⚠️
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
– Bumrah smashed the most runs in a single over in Test Cricket, 29 runs against Broad, Breaking the record of Brian Lara. pic.twitter.com/ab8gYc4sCA
- गेंद 1: चौका
- गेंद 2: वाइड+चौका
- गेंद 2: नो बॉल+छक्का
- गेंद 2: चौका
- गेंद 3: चौका
- गेंद 4: चौका
- गेंद 5: छक्का
- गेंद 6: एक रन
ब्रॉड के नाम दर्ज हुआ ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड
स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाजों में की जाती है और वे इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. हालांकि, बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को ऐसा धोया कि उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दे दिया, जो कोई बॉलर अपने नाम नहीं चाहता. ब्रॉर्ड टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने वाले गेंदबाज हैं. इससे पहले टी20 में भी ब्रॉड ये कारनामा कर चुके थे, जब युवराज सिंह ने 2007 वर्ल्ड कप में उनके एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर कुल 36 रन बटोरे थे.
बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वहीं बुमराह इस ओवर की बदौलत टेस्ट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने ब्रायन लारा, जॉर्ज बेली और केशव महाराज जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. बुमराह ने इस इनिंग में सिर्फ 16 गेंदों में 31 रन कूटे थे, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे.
टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
35 रन – बुमराह vs ब्रॉड (2022)
28 रन – लारा vs पीटरसन (2003)
28 रन – बेली vs एंडरसन (2013)
28 रन – महाराज vs जो रूट (2020)
27 रन – अफरीदी vs हरभजन (2006)
27 रन – हैरी ब्रूक vs जाहिद महमूद (2022)
भारत को मिली थी हार
हालांकि, भारतीय टीम को 2022 एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में इंग्लैंड ने टेस्ट इतिहास का अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था. जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने शतकों के दम पर इंग्लैंड ने 378 रनों के टारगेट को हासिल कर मैच अपने नाम किया था. बुमराह की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 146 रन और रवींद्र जडेजा ने 104 रन की पारी खेली थी. वहीं, बुमराह अपनी पारी में सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए थे, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे.
जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 रन पर सिमट गई थी. अकेले बेयरस्टो ने 106 रन बनाए थे. भारत के लिए सिराज ने चार और बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए थे, जबकि शमी ने दो विकेट लिए थे. इस तरह भारत को 132 रनों की मजबूत बढ़त मिल गई थी. हालांकि, दूसरी पारी भारतीय टीम 245 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने चार विकेट, जबकि ब्रॉड और पॉट्स ने 2-2 विकेट लिए थे. भारत ने इंग्लैंड के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 76.4 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से बेयरस्टो ने नाबाद 114 रन और रूट ने नाबाद 142 रन बनाए थे.