IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा है. इसी के साथ मैच शुरू होते ही उन्हें स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया. ओवल का टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच था ऐसे में हर किसी को लग रहा था कि उनको प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तब इसको लेकर फैंस के मन में निराशा भी देखने को मिली. जसप्रीत बुमराह को पहले ही तय किया गया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वो टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर महज 3 मैच ही खेलेंगे.
सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह को मैच वाले दिन चोट लग गई थी उनके घुटने में इंजरी हो गई थी. इसी के चलते उन्हें वापस भारत भेजने का फैसला लिया गया. हालांकि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और इसके लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं है. फिलहाल उनके घुटने का स्कैन किया गया है और मेडिकल टीम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…