IND vs ENG: बुमराह को प्रैक्टिस करते देख ‘डर’ में इंग्लैंड, भारतीय बल्लेबाजों के भी छूट गए पसीने
IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ वापसी के लिए जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. उन्होंने मैच से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहाया. नेट्स में उनकी गेंदबाजी को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों के भी पसीने छूट गए. यहां देखें वीडियो
                                IND vs ENG: टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट की तैयारियों में जुट चुकी है. एजबेस्टन में जब कप्तान गिल ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरने का फैसला किया तो हर किसी ने उनके इस फैसले ने चौंका दिया. यहां तक कि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसे अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर बताया. हालांकि टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में इस मैच में जीत दर्ज की और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. इसी के साथ अब अगला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में वापसी करने के लिए जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.
नेट्स में बुमराह ने जमकर बहाया पसीना
लीड्स में 5 विकेट हॉल ले चुके बुमराह लॉर्ड्स में भी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उनको दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. नेट्स में गेंदबाजी करते हुए वो शानदार लय में नजर आए और उनकी आग उगलती गेंदों को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों के भी पसीने निकल आए. भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि वो इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भी इसी तरह से प्रदर्शन करेंगे.
JASPRIT BUMRAH IN NETS AT LORD's 🔥 [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/DgPZAP4d1Q
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2025
लॉर्ड्स में कैसा रहा है बुमराह का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की पिचों पर 26 की औसत से विकेट लेने वाले बुमराह का रिकॉर्ड इस मैदान पर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर केवल एक मुकाबला ही खेला है जिसमें वो केवल 3 विकेट ही हासिल कर पाए थे. साल 2021 में खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 26 ओवर की गेंदबाजी की थी लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद दूसरी पारी में वो रंग में जरूर नजर आए और 3 विकेट अपने नाम किए.
इंजरी से बचाने के लिए आराम जरूरी
बुमराह टीम इंडिया के साथ इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे जहां उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए महज 13 की औसत से रन खर्च करते हुए 32 विकेट हासिल किए थे. सीरीज के आखिरी मैच में वो बैक इंजरी का शिकार हुए अगले 3 महीने तक वो क्रिकेट से दूर रहे थे. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड पर ध्यान देने का फैसला किया जिसका असर इंग्लैंड दौरे पर दिख रहा है.