IND vs ENG: चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
IND vs ENG: रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जाएगा. उन्होंने अभी तक इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन उनका वर्कलोड मैनेजमेंट भी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अहम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. 3 मैचों के बाद टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ रही है और अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना काफी अहम होगा क्योंकि एक हार भारतीय टीम की सीरीज जीत की उम्मीदों पर पानी फेर देगी. ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच के लिए अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ उतरना होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं? गौतम गंभीर और शुभमन गिल उनका वर्कलोड मैनेजमेंट देखेंगे या सीरीज जीत को ज्यादा महत्व देंगे ये देखने का विषय होगा.
चौथे टेस्ट में खेलेंगे बुमराह
रेव स्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक मैनचेस्टर के इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे और वो इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बुमराह ने अभी तक अपने करियर में इस मैदान पर कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है. इसके साथ ही तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच में गैप भी 9 दिनों का है ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट में भी कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है.
Best Bowling Average in Test (200+ Wickets) :
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 22, 2025
1) Jasprit Bumrah 🇮🇳 – 19.4
2) Malcolm Marshall 🌴 – 20.9
3) Joel Garner 🌴 – 21.0
4) Curtly Ambrose 🌴 – 21.0
~ Once again, Jasprit Bumrah is at the top of this elite list of legends 👏🏻#INDvsENG pic.twitter.com/0CDCdgS4Ml
अभी तक इस सीरीज में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है. पहले टेस्ट में ही उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था और इसके बाद लॉर्ड्स में उनकी घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पस्त नजर आए. इस सीरीज में अभी तक उनका औसत 21 का है तो वहीं बाकी भारतीय गेंदबाजों का औसत 38 का रहा है.
इंग्लैंड में बुमराह का है शानदार रिकॉर्ड
बुमराह के लिए इस मैच में खेलना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि टीम इंडिया के लिए भी ये मैच करो या मरो का होगा. इस मैदान पर टीम इंडिया अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है तो ऐसे में कप्तान गिल के लिए ये भी चुनौती से कम नहीं होगा.
बुमराह को इंग्लैंड में गेंदबाजी करना काफी रास आता है और उन्होंने यहां के मैदानों पर कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. अभी तक इंग्लैंड में वो 11 मैच खेल चुके हैं जिसकी 21 पारियों में उनके नाम 49 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उनका औसत 24.97 का रहा है.