IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ? इंग्लैंड में नहीं मिल रहे विकेट, आंकड़े देख हर कोई ‘शॉक’
IND vs ENG: टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू इंग्लैंड दौरे पर नहीं दिख रहा है. सीरीज का उनका एक आंकड़ा सामने आया है जिसमें देख कोई भी हैरान हो सकता है. आइए आपको भी दिखाते हैं ये आंकड़ा.

IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने कई बड़े मुकाबले भी जीते हैं. ऐसे में इंग्लैंड के दौरे पर भी उनसे इसी तरह से प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन शायद वो इस दौरे पर उतने असरदार साबित नहीं हो पाए हैं. इस दौरे पर उनका एक आंकड़ा सामने आया जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. कहीं वर्कलोड मैनेजमेंट की आड़ में उनका प्रदर्शन में गिरावट तो नहीं आ रही है.
इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के सामने बेअसर बुमराह
इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के सामने जसप्रीत बुमराह कारगर साबित नहीं हुए हैं इसी के चलते टीम इंडिया विकटों के लिए तरसती हुई भी नजर आ रही है. इस सीरीज में टॉप 7 बल्लेबाजों के सामने उनका औसत 41.66 का रहा है तो वहीं टेल एंडर्स को सामने वो आग उगल रहे हैं. निचले क्रम के 4 बल्लेबाजों के सामने इस सीरीज में उनका औसत 7.16 रहा है. इसके साथ ही जब उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया तो बाकी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया ने मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
Bumrah getting cooked on live television 😭😭😭 pic.twitter.com/SPPdSdT3jp
— Rathore (@bcci_x) July 25, 2025
इस सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन
इस सीरीज में बुमराह को 3 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 12 विकेट हासिल किए. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था लेकिन दूसरी पारी में वो एक विकेट भी नहीं ले पाए थे. इसके बाद लॉर्ड्स में उनको खेलने का मौका मिला तो वो पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में 16 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद वो केवल 2 विकेट ही ले पाए.
इसके अलावा मैनचेस्टर टेस्ट में भी इंग्लिश गेंदबाजों ने उनको संभलकर खेला और कोई विकेट नहीं दिया. खबर लिखे जाने तक बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 18 ओवर फेंक चुके थे जिसमें उन्होंने 3 की इकॉनमी से से 54 रन खर्च किए और एक विकेट भी उनके हाथ नहीं लगा. पहली पारी में वो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाए हैं. ये टीम इंडिया के लिए बड़ी खतरे की घंटी है.