IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे 5वां टेस्ट! सामने आई बड़ी वजह
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट में खेलते नजर नहीं आएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है.

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 5वें टेस्ट में नहीं खेलेंगे. दरअसल, BCCI की मेडिकल टीम ने बुमराह को मैच खेलने की इजाजत नहीं दी है.
वर्कलोड मैनेजमेंट बना वजह
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को ओवल टेस्ट में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. यह फैसला उनकी पीठ की चोट से बचाव और भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. बता दें कि, ये पहले से ही तय था कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ 3 टेस्ट ही खेलेंगे.
मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा था कि ओवल टेस्ट को लेकर बुमराह की उपलब्धता पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच सितांशु कोटक ने भी बुमराह के न खेलने के संकेत दिए थे.
Jasprit Bumrah will not play the fifth and final Test of the Anderson-Tendulkar Trophy at The Oval starting on Thursday pic.twitter.com/y5X8QwpTJy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 29, 2025
सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 3 मैच खेले हैं. उन्होंने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला, जबकि एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच में बाहर रहे, जिसे भारत ने जीता था. इसके बाद लॉर्ड्स में और फिर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए दो टेस्ट मैचों में खेलने मैदान पर उतरे थे. हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन सुबह में वो गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
इसके साथ ही, उनके बॉलिंग स्पीड में भी गिरावट देखी गई. पहले टेस्ट में 140 किमी/घंटा से ज्यादा की गेंदें फेंकी थीं, लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में ये आंकड़ा लगभग गायब हो गया. इसके बावजूद, बुमराह ने अब तक इस सीरीज में 14 विकेट लिए हैं और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (17 विकेट) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
पांचवें टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.