IND vs ENG, Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए और 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया के दो अहम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी खूब रन लुटाये और विकेट के लिए तरसते नजर आए. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी बुमराह की गेंदबाजी देखकर हुई, जहां वे बिल्कुल भी लय में नहीं दिख रहे थे और उनकी स्पीड भी कम थी.
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. बुमराह इस सीरीज में ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे. कैफ ने अपने एक वीडियो में बड़ा बयान देते हुए कहा कि बुमराह आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे,क्योंकि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह मुझे लगता है कि आने वाले टेस्ट मैचों में आपको खेलते हुए न दिखें और हो सकता है कि संन्यास भी ले लें. शरीर से वो जूझ रहे हैं. धीमी गेंद डाल रहे हैं.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.