---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: बुमराह के नाम दर्ज होगा एक और बड़ा कीर्तिमान, ध्वस्त हो जाएगा अश्विन का महारिकॉर्ड

IND vs ENG: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है. इस दौरे में जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. बुमराह तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के दौरान अश्विन को पीछे छोड़ WTC में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम नए दौर की शुरुआत करेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं.

इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए अहम रोल निभा सकते हैं. हालांकि, बुमराह के इस सीरीज के सभी मैचों में खेलने की संभावना कम हैं. लेकिन बुमराह के पास अश्विन का महारिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है.

---Advertisement---

WTC में इतिहास रच सकते हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. बुमराह भारत के लिए अब तक 35 मैचों में 165 विकेट हासिल कर चुके हैं. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब बुमराह के पास तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में WTC का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. बुमराह के नाम बतौर तेज गेंदबाज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

उन्होंने अब तक 10 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. वह सिर्फ भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन से पीछे हैं, जिन्होंने 11 बार पांच विकेट हासिल किया है. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दो बार 5 या उससे अधिक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 12 बार पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

---Advertisement---

टीम इंडिया की अग्नि परिक्षा

इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए किसी अग्नि परिक्षा से कम नहीं है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. इस टीम में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. यानी इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया में सीनियर्स का अनुभव और यंगस्टर्स की एनर्जी, दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल की दमदार शुरुआत करना चाहेगी.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

टेस्टतिथिस्थान
पहला टेस्ट20 जूनलीड्स, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट2-6 जुलाईएजबेस्टन
तीसरा टेस्ट10-14 जुलाईलॉर्ड्स
चौथा टेस्ट23-27 जुलाईओल्ड ट्रैफर्ड
पांचवा टेस्ट4-8 अगस्तद ओवल

ये भी पढ़ें- WTC Final में इतिहास रचने उतरेंगे ट्रेविस हेड, विराट कोहली भी छूट जाएंगे पीछे

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Suryansh Shedge and Musheer Khan
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर का ‘चेला’ बना कप्तान, सरफराज के भाई मुशीर भी दिखाएंगे जलवा, टीम का हुआ ऐलान

मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इसी महीने इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी. युवा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का खास मौका होगा. इस टीम की कमान मुंबई के सूर्यांश शेडगे को सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

View All Shorts