IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम नए दौर की शुरुआत करेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं.
इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए अहम रोल निभा सकते हैं. हालांकि, बुमराह के इस सीरीज के सभी मैचों में खेलने की संभावना कम हैं. लेकिन बुमराह के पास अश्विन का महारिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है.
WTC में इतिहास रच सकते हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. बुमराह भारत के लिए अब तक 35 मैचों में 165 विकेट हासिल कर चुके हैं. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब बुमराह के पास तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में WTC का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. बुमराह के नाम बतौर तेज गेंदबाज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
उन्होंने अब तक 10 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. वह सिर्फ भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन से पीछे हैं, जिन्होंने 11 बार पांच विकेट हासिल किया है. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दो बार 5 या उससे अधिक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 12 बार पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
टीम इंडिया की अग्नि परिक्षा
इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए किसी अग्नि परिक्षा से कम नहीं है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. इस टीम में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. यानी इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया में सीनियर्स का अनुभव और यंगस्टर्स की एनर्जी, दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल की दमदार शुरुआत करना चाहेगी.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
टेस्ट | तिथि | स्थान |
---|---|---|
पहला टेस्ट | 20 जून | लीड्स, हेडिंग्ले |
दूसरा टेस्ट | 2-6 जुलाई | एजबेस्टन |
तीसरा टेस्ट | 10-14 जुलाई | लॉर्ड्स |
चौथा टेस्ट | 23-27 जुलाई | ओल्ड ट्रैफर्ड |
पांचवा टेस्ट | 4-8 अगस्त | द ओवल |
ये भी पढ़ें- WTC Final में इतिहास रचने उतरेंगे ट्रेविस हेड, विराट कोहली भी छूट जाएंगे पीछे