ENG vs IND 4th Test: बुमराह खेलेंगे या नहीं? सिराज ने कर दिया कंफर्म, खुद के वर्कलोड पर कह गए बड़ी बात
ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है. मोहम्मद सिराज ने इस बात से पर्दा हटाया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि वो मैनचेस्टर में खेलेंगे या नहीं.

ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट बेहद ही खास है. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में शुभमन गिल को अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ उतरना होगा. टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की इंजरी और जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजेंट परेशान करता दिख रहा है. बुमराह ने इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए अभी तक 2 मैचों में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में मोहम्मद सिराज ने इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़ी बातें बताई हैं. बुमराह के खेलने को लेकर भी सिराज ने चुप्पी तोड़ी है और अपने वर्कलोड को लेकर भी बड़ी बात कही है.
VIDEO: India's bowling spearhead Jasprit Bumrah bowls alongside youngster Anshul Kamboj in the nets at Manchester ahead of the 4th Test vs England. pic.twitter.com/FW3e2HtMYd
---Advertisement---— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे या नहीं?
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर इस सीरीज में चर्चा का विषय अगर कुछ रहा है तो वो उनका वर्कलोड मैनेजमेंट रहा है. ये बात टीम मैनेजमेंट की तरफ से पहले ही साफ कर दी गई थी कि वो इस दौरे पर सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में सवाल ये था कि 5 में से किन 3 मैचों में उनको खिलाया जाएगा ताकी टीम इंडिया उनके खेलने का भरपूर फायदा उठा सके.
MOHAMMAD SIRAJ ON HIS WORKLOAD:
– "The God has kept me healthy. I want to make the most of the opportunities and I want to play as many games as possible for the country." (Sahil Malhotra).
SIRAJ, A TRUE GEM CRICKETER. 🫡❤️ pic.twitter.com/3Lnisc9nJX---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 21, 2025
अब जब टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट में जीत हासिल करना अहम है तो ऐसे में क्या बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में बुमराह ने साफ कर दिया है कि बुमराह चौथे टेस्ट में जरूर खेलते हुए दिखेंगे.
सिराज का वर्कलोड मैनेज कैसे होगा?
जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आते ही हम सभी सिराज को बिल्कुल ही भुला देते हैं. उन्होंने जिस तरीके से टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन किया है वो तारीफ के काबिल है. वो लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं और बिना किसी शिकायत के गेंदबाजी करते जा रहे हैं. ऐसे में उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी सवाल थे. इसे लेकर सिराज ने कहा, “भगवान मुझे तंदरुस्त रख रहे हैं. मैं हर मौके का फायदा उठाना चाहता हूं और जितना ज्यादा हो सके उतने मैच देश के लिए खेलना चाहता हूं.”