India vs England: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना 40वां अर्धशतक जड़ दिया. इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.
रूट ने इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया.
🏏 ODI 50 # 40 🙌
— England Cricket (@englandcricket) February 9, 2025
Match Centre: https://t.co/r0q6CYKXNp
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | @root66 pic.twitter.com/EwLGwK5Dbw
बने इंग्लैंड के नंबर वन बल्लेबाज
कटक में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए जो रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम था, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 55 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया था. लेकिन अब रूट ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए 56 बार यह कारनामा कर लिया है. वनडे में उनके नाम 40 अर्धशतक और 16 शतक दर्ज हैं.
शिखर धवन और विवियन रिचर्ड्स की बराबरी की
जो रूट ने अब तक इंग्लैंड के लिए 173 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.55 की औसत से 6610 रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में शिखर धवन और विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है, जो 50+ स्कोर के मामले में इसी आंकड़े पर थे. हालांकि, इस मैच में रूट 69 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए, लेकिन उनके इस बड़े कीर्तिमान ने इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:-IND vs ENG 2nd ODI: हार्दिक पांड्या के सामने जोस बटलर करते हैं सरेंडर, आकड़े देख फैंस को होगी हैरानी
इंग्लैंड के लिए ODI में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
- 56 – जो रूट
- 55 – इयोन मोर्गन
- 39 – इयान बेल
- 38 – जोस बटलर
- 34 – केविन पीटरसन
इंग्लैंड की पारी का पूरा लेखा-जोखा
कटक में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनर फिल सॉल्ट (26) और बेन डकेट (65) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. 11वें ओवर में इंग्लैंड को पहला झटका लगा जब 81 रन के स्कोर पर फिल सॉल्ट आउट हो गए. इसके बाद जो रूट ने डकेट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन वह भी 65 रन की पारी खेलकर आउट हो गए.
हैरी ब्रुक (31), जोस बटलर (34), लियाम लिविंगस्टोन (41), गस एटकिंसन (3), जेमी ओवरटन (6) और आदिल रशीद (14) ने भी अपनी ओर से योगदान दिया. इस तरह इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 304 रन पर ऑलआउट हो गई. अब भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 305 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: रचिन रविंद्र के आईसीसी टूर्नामेंट खेलने पर संदेह! ये 5 प्लेयर कर सकते हैं रिप्लेस