IND vs ENG: मैनचेस्टर में इस खिलाड़ी के आंकड़ों ने बढ़ाई शुभमन गिल की टेंशन, 254 रन ठोक मचा हुआ है कोहराम
IND vs ENG: टीम इंडिया को अगर मैनचेस्टर में जीत हासिल करनी है तो इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को रोकना होगा. इस मैदान पर इस इंग्लिश खिलाड़ी का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. आइए आपको बताते हैं हम किस खिलाड़ी की बात करता हूं.

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए इस सीरीज के चौथे मुकाबले में जीत हासिल करना बहुत अहम हो चुका है. अगर टीम इंडिया इस मैच में हार जाती है तो कप्तान शुभमन गिल का सीरीज जीत का सपना चकनाचूर हो जाएगा. मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. इस मैदान पर अभी तक के इतिहास में भारतीय टीम को एक भी टेस्ट जीत हासिल नहीं हुई है. साल 2014 में धोनी की कप्तानी में भारत ने यहां आखिरी मुकाबला खेला था जिसमें एक पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार अगर टीम इंडिया को इस मैदान पर जीत हासिल करनी है तो इंग्लैंड के एक खिलाड़ी पर काबू पाना होगा नहीं तो इस मैदान पर जीत का सपना अधूरा ही रह जाएगा. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड इस मैदान पर बेहद ही शानदार रहा है.
𝑹𝒆𝒕𝒖𝒓𝒏𝒊𝒏𝒈 𝒕𝒐 𝒕𝒉𝒆 𝒔𝒖𝒎𝒎𝒊𝒕 𝒊𝒏 𝒔𝒕𝒚𝒍𝒆 🫡
Joe Root becomes the No. 1 ranked Test batter ⚡
More ➡️ https://t.co/W2lRQdbUMq#WTC27 #ENGvIND pic.twitter.com/CzgOGfLxw3---Advertisement---— ICC (@ICC) July 16, 2025
मैनचेस्टर में गरजता है रूट का बल्ला
मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर जो रूट का बल्ला जमकर आग उगलता हुआ नजर आता है. इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है और अगर टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उसको जल्दी आउट करना होगा. उन्होंने इस मैदान पर अब तक 11 मैच खेले हैं जिसकी 19 पारियों में उनके नाम 65.20 की शानदार औसत से 978 रन हैं. इस मैदान पर उनका बेस्ट स्कोर 254 रनों का है जो कि पाकिस्तान के खिलाफ साल 216 में आया था. इस मैदान पर वो एक शतक और 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
𝑨𝒏𝒐𝒕𝒉𝒆𝒓 Joe Root 💯
Your fix of batting ASMR 🔉🥰 pic.twitter.com/tGBkYSQxmy---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2025
लॉर्ड्स में भी जड़ा था शतक
सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी रूट ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और शतक जड़ा था. उनकी पारी के दम पर ही इंग्लैंड पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई थी. सीरीज में अब तक खेले 3 मैचों में उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. 6 पारियों में उनके नाम 253 रन दर्ज हैं. एजबेस्टन के मैदान पर भारतीय गेंदबाज उनका बल्ला खामोश रखने में कामयाब रहे थे तो टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. ऐसे में अगर इस मैच में भी ऐसा होता है तो टीम इंडिया जीत दर्ज कर सकती है.