IND vs ENG: ‘वो एक वॉरियर हैं…’, मोहम्मद सिराज की तारीफ में जो रूट ने पढ़े ‘कसीदे’, कह दी ये बड़ी बात
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है. भारतीय फैंस के साथ साथ इंग्लिश खिलाड़ी भी उनके फैन नजर आ रहे हैं. जो रूट ने उनकी तारीफ में कई बड़ी बातें कहीं हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज बेहद ही रोमांचक मोड़ पर खड़ी है. 5वें टेस्ट का मुकाबला आखिरी दिन तक पहुंच चुका है और सभी फैंस की धड़कनें तेज है. इस सीरीज में अभी तक दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कमाल की लड़ाई लड़ी है और अपनी टीम को ऊपर रखने की हर कोशिश की है. भारत के लिए इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम मोहम्मद सिराज का होगा. उन्होंने जिस तरीके से इस सीरीज में अपनी क्षमताओं को दुनिया के सामने पेश किया है वो काबिले तारीफ है. पूरा क्रिकेट जगत उनके इस जज्बे को सलाम कर रहा है. इंग्लिश टीम के स्टार खिलाड़ी जो रूट भी मोहम्मद सिराज के फैन बन चुके हैं. उन्होंने उनकी जमकर तारीफ करते हुए कई बड़ी बातें कही है.
Joe Root is not fooled by Siraj’s 'fake-anger' – he’s a fan anyway 😄 pic.twitter.com/PnEJ3eityu
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 4, 2025
जो रूट ने की सिराज की तारीफ
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 5वें दिन के चौथे दिन कमाल की बल्लेबाजी की. दिन खत्म होने पर जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो खुद को सिराज का फैन बनने से नहीं रोक पाए. उन्होंने सिराज को लेकर कहा, “मोहम्मद सिराज एक वॉरियर हैं, वो सच में एक वॉरियर हैं. अगर कोई उनकी तरह हो तो आप उनको हमेशा अपनी टीम में चाहोगे. वो अपना सब कुछ देते हैं भारत के लिए और इसका पूरा क्रेडिट उनको ही जाता है. वो जिस तरह से क्रिकेट को देखते हैं वो कमाल है.”
सभी मैच पूरे खेलने वाले इकलौते गेंदबाज
इस सीरीज में कोई भी तेज गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसने सफलतापूर्वक सीरीज के सभी मैच खेले हों केवल सिराज को छोड़कर. मोहम्मद सिराज को भारत का वर्कहॉर्स भी कहा जा रहा है. वो लगातार बिना थके, बिना रुके गेंदबाजी करते जा रहे हैं. हर तेज गेंदबाज एक मैच में खेलता है तो अगले मैच में उसको आराम की जरूरत भी होती है जैसा कि हम बुमराह के साथ वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत कर रहे हैं.
सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं उन्होंने अब तक सीरीज में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में वो टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइनअप को लीड कर रहे हैं. मैच के आखिरी दिन एक बार फिर से भारतीय फैंस और कप्तानी गिल की नजरें सिराज की तरफ ही होंगी.