IND vs ENG: एजबेस्टन की हार से घबराया इंग्लैंड, लॉर्ड्स में इन 2 खूंखार गेंदबाजों की एंट्री लगभग तय
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एजबेस्टन में जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की हालत खराब नजर आ रही है और लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम में बदलाव होना लगभग तय नजर आ रहा है. ऐसे में 2 खूंखार गेंदबाजों को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

IND vs ENG: इंग्लैंड को भारत के हाथों एजबेस्टन में हार जख्म मिल चुका है. टीम इंडिया कारवां यहां से आगे बढ़ता हुआ अब लॉर्ड्स की तरफ बढ़ चुका है. सीरीज के तीसरे और अहम मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज कर लेती है तो सीरीज जीत के काफी करीब पहुंच जाएगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए ये हार काफी डराने वाली रही.
🚨 RECORD ALERT 🚨
1) INDIA BECOMES THE FIRST ASIAN TEAM TO WIN 30 TESTS IN SENA 👏🏻
2) SHUBMAN GILL BECOMES THE 2ND BATTER TO SCORE MOST RUNS IN SINGLE TEST (430 RUNS) 🤯
3) THIS IS THE 1ST TIME INDIA HAS WON A TEST MATCH AT EDGBASTON 🙌🏻#INDvsENG pic.twitter.com/MVYjNhti7G---Advertisement---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 6, 2025
एजबेस्टन का किला भेदते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस पूरे मैच में इंग्लैंड किसी भी डिपार्टमेंट में मुकाबला नहीं कर पाई. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर जगह भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. इस हार के बाद अब इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव होना लगभग तय सा माना जा रहा है. 2 खूंखार गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जाएगा ताकि टीम इंडिया के इस जीत के रथ को रोका जा सके.
स्क्वाड में शामिल हुए गस एटकिंसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में ये इंजरी हुई थी लेकिन जिसके बाद वो भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हो गए थे. 6 जुलाई को एजबेस्टन में मिली हार के तुरंत बाद उनको स्क्वाड में शामिल करने की घोषणा कर दी गई.
Gus Atkinson has been added to England's Test squad. pic.twitter.com/sunOI53PBq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
अगर वो पूरी तरह से फिट हैं तो पक्के तौर पर लॉर्ड्स में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हिस्सा भी बनेंगे. टीम के गेंदबाजी लाइनअप को इससे मजबूती भी मिलेगी. उन्होंने टेस्ट करियर में 12 मैच खेले हैं जिसमें 22.30 की औसत से उनके नाम 55 विकेट दर्ज हैं.
आर्चर को भी मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह?
जोफ्रा आर्चर भी इंजरी के चलते ही इस सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इसके बाद दूसरे मैच से पहले उनको स्क्वाड में शामिल तो किया गया लेकिन वो खेल नहीं पाए. एजबेस्टन में बाकी इंग्लिश गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि बेन स्टोक्स उनको लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर नहीं रख पाएंगे.
England will look up to a fit Jofra Archer if they want to do well in the third test @HomeOfCricket . #ENGvsIND pic.twitter.com/ueHlTOjthy
— Debasis Sen (@debasissen) July 5, 2025
उनकी वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत होती दिखाई देगी. आर्चर ने टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था. 13 मैच खेल चुके आर्चर इंग्लैंड की सरजमीं पर और भी ज्यादा घातक हो जाते हैं. उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में 42 विकेट हासिल किए हैं.