---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: रूट-ब्रूक नहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का ‘दुश्मन’? गिल सेना को रहना होगा सावधान

ENG vs IND: लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वापसी करने जा रहे हैं. जोफ्रा करीब 4 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे. इससे पहले आइए एक नजर डालते हैं भारत के खिलाफ जोफ्रा आर्चर के टेस्ट रिकॉर्ड पर.

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इससे एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने टीम में एक बदलाव करते हुए खूखांर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग XI में शामिल किया है.

उन्हें तेज गेंदबाज जोश टंग की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया है. जोफ्रा 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2021 में टेस्ट मैच खेला था. अब सवाल उठता है कि क्या जोफ्रा आर्चर लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं जोफ्रा के टेस्ट रिकॉर्ड पर.

---Advertisement---

भारत के खिलाफ कैसा है जोफ्रा का रिकॉर्ड?

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. वह भले ही 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं, लेकिन वे लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. जोफ्रा ने अपने करियर में अब तक खेले 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, भारत के खिलाफ जोफ्रा ने अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन पारियों में 4 विकेट चटकाए हैं. भारत के खिलाफ उनका बेस्ट आंकड़ा 2/75 का है.

आंकड़े के हिसाब से टीम इंडिया को बल्बेबाजों को आर्चर से डरना नहीं चाहिए, लेकिन इंग्लैंड की तेज पिचों पर वह काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे में शुभमन गिल की सेना को उनके सामने संभलकर खेलना होगा. इंग्लैंड की धरती पर जोफ्रा ने अब तक 8 टेस्ट खेले हैं और 30 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. वहीं, लॉर्ड्स में उन्होंने अब तक सिर्फ एक मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट हासिल किए थे.

---Advertisement---

गिल सेना को रहना होगा सावधान

जोफ्रा आर्चर ने फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद वह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे. हालांकि, आर्चर अब फिट होकर वापसी करने को तैयार हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में खेलकर अपनी लय हासिल की है. इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में भारतीय टॉप ऑर्डर खासतौर पर यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और शुभमन गिल को आर्चर से सतर्क रहना होगा.

गिल ने पिछले दोनों टेस्ट मैचों में इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई है, लेकिन आर्चर उनके लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. जोफ्रा आर्चर तीन टेस्ट पारियों में गिल को सिर्फ 18 रन दिए हैं और दो बार आउट करने में कामयाब रहे हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.

ये भी पढ़ें- Sri lanka vs India: अगले महीने रोहित-विराट का दिखेगा जलवा? सामने आया ये बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.