Jofra Archer: इंग्लैंड का वो सूरमा, जिसने टीम इंडिया के जबड़े से छीनी जीत, 5 विकेट लेकर बना हीरो
IND vs ENG: टीम इंडिया जब पांचवें दिन बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो हर किसी की नजरें राहुल और पंत की जोड़ी पर थी तो वहीं इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर से काफी उम्मीदें थी. उन्होंने उसी के मुताबिक शुरुआत भी की और टीम इंडिया को एक के बाद एक झटके दिए.

Jofra Archer: भारतीय टीम के फैंस का दिल एक बार फिर से टीम इंडिया की हार से हताश-निराश हो गए हैं. ऐसा इसलिए कि इस मैच के चौथे दिन तक टीम इंडिया पूरी तरह से इस मैच में इंग्लैंड के ऊपर हावी थी लेकिन आखिरी दिन पासा पूरी तरह से पलट गया. इंग्लैंड के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. भारत की इस हार को इंग्लैंड के एक सूरमा ने लिखा जिसने मैच के दूसरे दिन से ही अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए थे. इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर पूरी टीम इंडिया को नेस्तनाबूद कर दिया और आखिरी मौके पर टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली. आइए आपको भी बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी ने पलट दी बाजी
भारत जब लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन इस मैच में उतरा तो टीम को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत थी और 6 विकेट टीम के पास थे. इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी करने उतरे जोफ्रा आर्चर शुरुआत से ही पूरे रंग में नजर आए और उनकी आग उगलती गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों के सामने कोई जवाब नहीं था. उन्होंने दिन शुरू होते ही सबसे पहले ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया और क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. यहीं पर वो नहीं रुके और इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को भी अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर आउट कर दिया.
You cannot do that Jofra Archer!
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025
Out of this world 😱 pic.twitter.com/mGNpgKPphl
लॉर्ड्स में आर्चर ने किया कमाल
जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में इंजरी के बाद वापसी की. वो 4 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड के लिए कोई टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरे. इस मैच से पहले उनको लेकर इतनी सारी चर्चाएं क्यों हो रही थी ये उन्होंने अपने प्रदर्शन से बताया. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उन्होंने दोनों ही पारियों में अपना शिकार बनाया. पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों को आउट किया.
Jofra Archer giving back to them 😭😭😭.
— Yash Jain (@yashjain4163) July 14, 2025
I'm Loving this, Someone Needs To Humble These Arrogant Team. pic.twitter.com/X8FwdqV9Rv
इंग्लैंड के ज्यादा घातक हो जाते हैं आर्चर
इंग्लैंड के मैदानों पर जोफ्रा आर्चर और भी ज्यादा घातक हो जाते हैं. उनकी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ सभी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का कारण रहती है. इस बात की गवाही इंग्लैंड में उनके गेंदबाजी के ये शानदार आंकड़े दे रहे हैं. उन्होंने इंग्लिश सरजमीं पर खेले 8 मैचों की 18 पारियों में 35 विकेट हासिल किए हैं और 2 बार 5 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं.