---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: लगातार दूसरी हार के बाद जोस बटलर ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया जीता हुआ मैच

IND vs ENG: कोलकाता के बाद चेन्नई में भी टीम इंडिया के गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी लगातार दूसरे मैच में अहम पारी खेली, जिसके कारण टीम इंडिया को जीत मिली. हार के बाद भी जोस बलटर को इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है.

ind vs eng jos buttler said why team lose back to back match
ind vs eng jos buttler said why team lose back to back match

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया को हर मैच में अलग-अलग हीरो मिल रहा है. कोलकाता में वरूण चक्रवर्ती और अभिषेक का जलवा रहा तो वहीं चेन्नई में तिलक वर्मा सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. जिसके कारण ही इंग्लैंड की टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस हार के बाद भी खुश नजर आ रहे हैं. 

कोलकाता और चेन्नई में मिली हार के बाद भी बटलर का मानना है कि टीम में सुधार हुआ है, हालांकि इसके साथ ही सीरीज भी खतरे में चली गई है. इंग्लैंड राजकोट में हार के साथ ही सीरीज भी गंवा सकती है. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के बारें में भी बटलर ने खुलकर बोला है.  

---Advertisement---

जोस बटलर ने बोला तिलक ने छीन लिया मुकाबला  

इंग्लैंड की टीम एक समय मुकाबले में बहुत आगे निकल गई थी, जिसके कारण मैच जीता हुआ लग रहा था. जिसके बाद टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने अकेले दमपर मैच 2 विकेट से जीता दिया. जिसके बारे में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए जोस बटलर ने कहा कि

---Advertisement---

“ यह एक शानदार मैच था. टीम इंडिया को जीत दिलाने का पूरा श्रेय तिलक को जाता है. हमने बहुत सारे मौके बनाए, बहुत आक्रामक रहे, जिसके कारण ही मैच को करीब तक ले गए. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उससे वाकई बहुत खुश हूं. हमने कुछ विकेट खो दिए, लेकिन बल्लेबाजी में अटैक करते रहे.” 

टीम के खेलने के अंदाज से खुश हैं बटलर

भले ही इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला हार गई है, लेकिन उनकी टीम ने टीम इंडिया को जमकर परेशान किया. कोलकाता की तरह चेन्नई का मुकाबला एकतरफा नहीं रहा. इंग्लैंड की टीम ने पूरे मैच में एक अलग ही रवैया अपनाया हुआ था. जिसके बारे में बोलते हुए बटलर ने कहा कि

“ जिस तरह से हमने खेला, उससे वाकई बहुत खुश हूं. बहुत सारी सकारात्मक बातें इस मैच में हुई हैं. जिस तरह से जेमी स्मिथ ने खेला, वह शानदार था. हम हमेशा ही खेलने के तरीके में सुधार कर सकते हैं और हम अपने खेलने के अंदाज से खुश हैं.” 

राजकोट में वापसी करना चाहेंगे जोस बटलर 

चेन्नई की हार के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई है. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. जहां पर टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करने का पूरा प्रयास करेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करके नतीजा 2-1 करना चाहेगी. जिससे आखिरी के 2 मुकाबले भी पहले से ज्यादा रोमांचक बन सके.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तिलक की आंधी, वरुण-अक्षर की फिरकी, चेन्नई में इन धुरंधरों के सामने ‘चित’ हो गए अंग्रेज

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तिलक-सुंदर के आगे अंग्रेज पस्त, इस गलती के चलते इंग्लैंड ने गंवा दिया जीता हुआ मुकाबला

HISTORY

Written By

Bhoopendra

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BLESSING MUZARABANI
क्रिकेट

IPL 2025: RCB में अचानक आया 6 फीट 8 इंच का ‘अनजान’ गेंदबाज, प्लेऑफ में मचाएगा तबाही

IPL 2025, Blessing Muzarabani: ब्लेसिंग मुजारबानी 75 लाख रुपये में आरसीबी में शामिल हुए हैं. इससे पहले वो 2022 में एलएसजी के साथ नेट बॉलर रह चुके हैं.

View All Shorts