IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया को हर मैच में अलग-अलग हीरो मिल रहा है. कोलकाता में वरूण चक्रवर्ती और अभिषेक का जलवा रहा तो वहीं चेन्नई में तिलक वर्मा सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. जिसके कारण ही इंग्लैंड की टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस हार के बाद भी खुश नजर आ रहे हैं.
कोलकाता और चेन्नई में मिली हार के बाद भी बटलर का मानना है कि टीम में सुधार हुआ है, हालांकि इसके साथ ही सीरीज भी खतरे में चली गई है. इंग्लैंड राजकोट में हार के साथ ही सीरीज भी गंवा सकती है. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के बारें में भी बटलर ने खुलकर बोला है.
2️⃣-0️⃣ 🙌
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Tilak Varma finishes in style and #TeamIndia register a 2-wicket win in Chennai! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d9jg3O02IB
जोस बटलर ने बोला तिलक ने छीन लिया मुकाबला
इंग्लैंड की टीम एक समय मुकाबले में बहुत आगे निकल गई थी, जिसके कारण मैच जीता हुआ लग रहा था. जिसके बाद टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने अकेले दमपर मैच 2 विकेट से जीता दिया. जिसके बारे में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए जोस बटलर ने कहा कि
“ यह एक शानदार मैच था. टीम इंडिया को जीत दिलाने का पूरा श्रेय तिलक को जाता है. हमने बहुत सारे मौके बनाए, बहुत आक्रामक रहे, जिसके कारण ही मैच को करीब तक ले गए. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उससे वाकई बहुत खुश हूं. हमने कुछ विकेट खो दिए, लेकिन बल्लेबाजी में अटैक करते रहे.”
टीम के खेलने के अंदाज से खुश हैं बटलर
भले ही इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला हार गई है, लेकिन उनकी टीम ने टीम इंडिया को जमकर परेशान किया. कोलकाता की तरह चेन्नई का मुकाबला एकतरफा नहीं रहा. इंग्लैंड की टीम ने पूरे मैच में एक अलग ही रवैया अपनाया हुआ था. जिसके बारे में बोलते हुए बटलर ने कहा कि
“ जिस तरह से हमने खेला, उससे वाकई बहुत खुश हूं. बहुत सारी सकारात्मक बातें इस मैच में हुई हैं. जिस तरह से जेमी स्मिथ ने खेला, वह शानदार था. हम हमेशा ही खेलने के तरीके में सुधार कर सकते हैं और हम अपने खेलने के अंदाज से खुश हैं.”
Jos Buttler said "All Credit to Tilak Varma, A great game". pic.twitter.com/dTrPThqBwo
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2025
राजकोट में वापसी करना चाहेंगे जोस बटलर
चेन्नई की हार के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई है. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. जहां पर टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करने का पूरा प्रयास करेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करके नतीजा 2-1 करना चाहेगी. जिससे आखिरी के 2 मुकाबले भी पहले से ज्यादा रोमांचक बन सके.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तिलक की आंधी, वरुण-अक्षर की फिरकी, चेन्नई में इन धुरंधरों के सामने ‘चित’ हो गए अंग्रेज
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तिलक-सुंदर के आगे अंग्रेज पस्त, इस गलती के चलते इंग्लैंड ने गंवा दिया जीता हुआ मुकाबला