IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होने जा रही है. दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड की टीम गहरे संकट में नजर आ रही है. टीम का एक और तेज गेंदबाज इंजर्ड हो गया है और सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार पहले टेस्ट मैच से बाहर भी हो सकता है. इंग्लैंड के 5 तेज गेंदबाज इस समय इंजर्ड हैं जिनको भारत के खिलाफ सीरीज में खेलना था.
जोश टंग हुए इंजर्ड
इंडिया ए के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जोश टंग इंग्लैंड लायंस की तरफ से खेल रहे थे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के अनुसार मैच की दूसरी पारी के दौरान वो केवल 4 ओवर की गेंदबाजी ही कर पाए और इंजरी के चलते मैदान से बाहर चले गए. 4 ओवर में उन्होंने 27 रन खर्च किए. मैच की पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे. टंग ने इंग्लैंड के लिए साल 2023 में डेब्यू किया था. उन्होंने खेले 3 टेस्ट मैचों में टीम के लिए 12 विकेट हासिल किए हैं.
Khaleel Ahmed’s fiery 4️⃣-fer rocked England Lions, while Abhimanyu Easwaran’s composed fifty 🔥 helped India A stretch their lead to 184 on Day 3. Rahul chipped in with a fluent half-century too, as Josh Tongue’s injury adds to England's worries 😬#CricketWithCKK #englionsvinda pic.twitter.com/BKvzd6wbyK
— Cricket Ki Kahani (@CricketKK_) June 8, 2025
इंजरी बनी इंग्लैंड के लिए बड़ी परेशानी
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड का गेंदबाजी डिपार्टमेंट पूरी तरह से इंजरी का शिकार होता दिख रहा है. जोश टंग से पहले टीम के और कई गेंदबाज भी इंजरी से जूझ रहे हैं. मार्क वुड इस सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं. घुटने की चोट के चलते वो 4 महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. गस एटकिंसन भी हैमस्ट्रिंग के चलते पहले टेस्ट मैच से पहले बाहर हो गए हैं.
Chris Woakes ✅
— Wisden (@WisdenCricket) June 5, 2025
Jamie Overton ✅
Gus Atkinson ❌
England have announced their squad for the first India Test.#ENGvIND #Cricket pic.twitter.com/9Y1aFRxtBP
ओली स्टोन भी इस सीजन की शुरुआत से पहले इंजर्ड हो गए थे. उनके घुटने की चोट के चलते वो भी फिलहाल खेल पाने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं. इनके अलवा स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी अंगूठे की चोट के चलते पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. जेमी ओवरटन की उंगली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टूट गई थी.
ये भी पढ़िए- IND A vs Eng Lions: इंग्लैंड में छाया धोनी की टीम का लड़का, तूफानी गेंदबाजी कर मचाया कोहराम