IND vs ENG: लॉर्ड्स में खत्म हो जाएगा Karun Nair के कमबैक का सफर? कप्तान गिल के हाथों में फैसला
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव होना तय ही माना जा रहा है. करुण नायर के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि गिल उन्हें बाहर कर सकते हैं. उनकी जगह फिर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया में ऐसा खिलाड़ी शामिल है जो कि इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ चुका है लेकिन लॉर्ड्स में होने वाले मुकाबले में उस खिलाड़ी की जगह खतरे में नजर आ रही है. साल 2016 में करुण नायर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस सीरीज में एक बार फिर से उनकी वापसी हुई लेकिन अभी तक वो कोई छाप नहीं छोड़ पाए. ऐसे में लॉर्ड्स में उनकी जगह पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को इस बात पर अंतिम फैसला लेना होगा कि टीम में उनकी जगह को लेकर क्या किया जाए.
करुण नायर को किया जाएगा ड्रॉप?
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. जिस तरह से वो बीते कुछ महीनों से फॉर्म में रन बना रहे थे हर किसी को उम्मीद थी कि वो इस दौरे पर भी धमाकेदार पारियां खेलेंगे लेकिन अभी तक खेले गए 2 मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा है. उन्होंने सीरीज में खेली 4 पारियों में 0, 20, 31 और 26 रन बनाए हैं. उनको शुरुआत तो अच्छी मिल रही है और वो दर्शनीय शॉट्स खेल रहे हैं लेकिन इसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं.
KARUN NAIR IN THIS TEST SERIES VS ENGLAND:
— MANU. (@IMManu_18) July 5, 2025
-0(4) & 20(54) in 1st Test match
– 31(50) & 25(46) in 2nd Test match
– Not a dream return for Karun Nair in Test Cricket after 7 years.!! pic.twitter.com/2ca1syWUH4
सुदर्शन को मौका दे सकते हैं गिल
अगर शुभमन गिल करुण नायर को ड्रॉप करने का मन बनाते हैं तो ऐसे में किस खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री होगी? इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम साई सुदर्शन का नजर आ रहा है. लीड्स में खेले गए पहले मैच में नाकाम होने के बाद उनको दूसरे मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया लेकिन ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी दमदार प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित कर चुका है. ऐसे में गिल लार्ड्स में एक बार फिर से आईपीएल के अपने बैटिंग पार्टनर सुदर्शन को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं.
बुमराह की वापसी है पक्की
JASPRIT BUMRAH AT THE LORD'S. 🇮🇳 pic.twitter.com/E8a4alOoC8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 8, 2025
इस बदलाव के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इस मैच में वापसी होना तय है. इस बात को खुद कप्तान गिल एजबेस्टन में जीत हासिल करने के बाद पक्का कर चुके हैं. उनके टीम में आने से सीधे तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर होना पड़ेगा क्योंकि उनका प्रदर्शन पहले दोनों ही मैचों में खराब रहा है. आकाशदीप ने अपनी धारदार गेंदबाजी से अंग्रेजी बल्लेबाजों को पस्त कर दिया था. ऐसे में उन्हें बाहर करने का कोई तुक हीं बन रहा है.