ENG vs IND: 3 मैचों में बर्बाद कर ली 8 साल की मेहनत, कप्तान गिल ने कर दिया बाहर, अब करियर पर लटकी तलवार!
ENG vs IND: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे टीम ने 2 पोजीशन पर खिलाया लेकिन वो दोनों ही जगह नाकाम रहा. ये खिलाड़ी लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी कर पाया था. कौन है ये खिलाड़ी और हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं.

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव किए गए. कप्तान गिल ने इस बदलाव में एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो कि 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी कर पाया था. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम करुण नायर की बात कर रहे हैं. इंग्लैंड के दौरे पर लगातार 3 मैचों में फ्लॉप होने के बाद आखिरकार मैनेजमेंट ने उन्हें न खिलाने का फैसला किया. ऐसे में अब उनका करियर खतरे में नजर आ रहा है. क्या घरेलू क्रिकेट में उनकी 8 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा?
Sai Sudharsan returns as Karun Nair is dropped. Anshul Kamboj makes his debut, comes into the side in place of injured Akash Deep. Like for like replacement in the form of Shardul Thakur for Nitish Kumar Reddy. pic.twitter.com/jyZC5hywET
---Advertisement---— Vishesh Roy (@vroy38) July 23, 2025
करुण नायर का खत्म होने की कगार पर?
इंग्लैंड के दौरे पर करण नायर को पहले तीनों ही मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने सीरीज की 6 पारियों में 131 रन ही बनाए हैं और इस दौरान उनका हाई स्कोर 40 रन का रहा है. पहले मैच में उनको नंबर 6 पर खेलने का मौका मिला. इसके बाद उनको नंबर 3 पर खिलाया गया जो कि उनके पास टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका था लेकिन वो बुरी तरह से नाकाम रहे. ऐसे में अब उनके करियर पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है.
Karun Nair in Tests
1 Innings- 303 runs
Rest 12 Innings- 202 runs
Does he deserve more chances? pic.twitter.com/5UfRxwS1ov---Advertisement---— Dinda Academy (@academy_dinda) July 13, 2025
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन से हुई थी वापसी
करुण नायर ने इस दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था और उनका तिहरा शतक भी इसी टीम के खिलाफ आया था. इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एक बार फिर से सेलेक्टर्स को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए मजबूर किया. पिछला घरेलू सीजन उनके लिए बेहद ही कमाल का रहा. उन्होंने इस दौरान 1897 रन बनाए और साथ ही टीम को रणजी का खिताब भी दिलाया. इसी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने ऐतिहासिक 5 शतक जड़े थे.