IND vs ENG: लीड्स टेस्ट से पहले इंजर्ड हुआ ये भारतीय बल्लेबाज, खेलने पर बना सस्पेंस
IND vs ENG: लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही है. नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया का एक बल्लेबाज इंजरी का शिकार हो गया है. ऐसे में अब पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी की जगह बन पाएगी या नहीं?

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज 20 जून से होने जा रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए जबरदस्त तरीके से प्रैक्टिस में जुटी है. इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक खराब खबर सामने आ रही है. नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान 8 साल के बाद वापसी कर रहे करुण नायर इंजर्ड हो गए हैं. उनकी पसलियों में गेंद लगी है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हुई इंजरी
रेव स्पोर्ट्ज के जरिए टीम इंडिया के प्रैक्टिस के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि करुण नायर नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर इंजर्ड हुए हैं. पसलियों में गेंद लगने के बाद वो काफी दर्द में दिखे. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी इस दौरान वहां मौजूद थे और उन्होंने ही मेडिकल हेल्प के लिए इशारा किया.
The incident where Karun Nair got hit at the nets by a delivery from @prasidh43 @RohanDC98 #ENGvsIND #Headingley pic.twitter.com/xGMsiSF8PA
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) June 18, 2025
पहले टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं?
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस समय नंबर 3 के लिए लड़ाई चल रही है. इस पोजीशन के लिए साई सुदर्शन और करुण नायर में से कोई एक खिलाड़ी ही खेल पाएगा. सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार नेट्स के दौरान करुण नायर काफी असहज दिखे और वो अच्छा नहीं खेल पा रहे थे. नेट्स में उन्होंने स्पिन और तेज दोनों गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की और इस दौरान वो कई बार आउट हुए. दूसरी तरफ अगर साई सुदर्शन की बात करें तो नेट्स में शानदार दिखे और उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास झलक रहा था.
टीम इंडिया का फुल स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.
ये भी पढ़िए- इस गुजराती ने अमेरिका में बल्ले से मचाया ‘हाहाकार’, मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए बना जीत का हीरो