3149 दिन का इंतजार खत्म… ओवल टेस्ट में करुण नायर ने अर्धशतक जड़ किया ये बड़ा कारनामा
Karun Nair: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे 5वें और आखिर टेस्ट में करुण नायर ने अर्धशतक जड़ा. यह नायर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 50 रन का आंकड़ा पार किया था.

IND vs ENG, Karun Nair Half Century: किस्मत हमेशा उसी का साथ देती है, जो अपने इरादों से कभी हार नहीं मानते और भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की कहानी कुछ ऐसी ही है. क्रिकेट से एक और मौका मांगने वाले नायर का बल्ला आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में बोला. 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में मौके मिले थे, लेकिन वो रन नहीं बना पाए.
तीसरे टेस्ट के बाद तो ऐसा लग रहा था कि उनका टेस्ट करियर अब खत्म हो गया है. चौथे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. लेकिन किस्मत ने एक बार फिर उनका साथ दिया. ऋषभ पंत चोटिल हुए और नायर को पांचवें और आखिरी टेस्ट में मौका मिला. ये शायद खुद को साबित करने का उनके करियर का आखिरी चांस था और इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की. उन्होंने अर्धशतक जड़कर 3146 दिन का सूखा खत्म किया.
करुण नायर ने 9 साल बाद जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में जहां अन्य भारतीय बल्लेबाज ओवल की ओवरकास्ट कंडीशन में संघर्ष कर रहे थे, वहीं करुण नायर ने हाफ सेंचुरी ठोक दी और मुश्किल स्थिति में टीम को संभाल लिया. नायर जब बैटिंग करने उतरे तब भारत को स्कोर 83/3 था, फिर उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पूरे 3149 दिन यानी करीब 9 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक लगाया है.
इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 303* की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. यानी नायर के दो टेस्ट अर्धशतकों के बीच 9 साल का लंबा गैप रहा, जो भारत की ओर से दूसरा सबसे बड़ा गैप है. भारतीय बल्लेबाजों द्वारा दो अर्धशतकों के बीच सबसे लंबा गैप पार्थिव पटेल के नाम है, जिन्होंने 4426 दिन के अंतराल पर अर्धशतक लगाया था.
🚨 FIFTY FOR KARUN NAIR IN TEST CRICKET AFTER 9 YEARS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2025
– The wait is over, he came in a tough position, he came when India were 83/3 and scored a terrific fifty at Oval, one to remember in his career. pic.twitter.com/1Y4v12g9e8
THE MOMENT KARUN NAIR WAITED FOR 9 YEARS ⚡
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2025
– Fifty in Test Cricket for India…!!! pic.twitter.com/mU3gFBI5P7
पहले दिन भारत ने गंवाए 6 विकेट
वहीं मैच के बात करें, तो ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिन का खेल खत्म होने तक 204 रन पर 6 विकेट गंवा दिए. भारत को सबसे पहले 10 रन के स्कोर पर ओपनर यशस्वी जायसवाल (2) के रूप में झटका लगा. इसके बाद केएल राहुल भी सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
साई सुदर्शन ने थोड़ी देर पारी को संभाले रखा, लेकिन वो भी 38 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (21), रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) भी आउट हो गए. हालांकि, करुण नायर एक छोर पर टिके रहे और अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. फिलहाल नायर 52 रन और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.