IND vs ENG: चौथे टेस्ट से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना हुआ तय! कप्तान गिल कर सकते हैं ये बड़ा बदलाव
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में मेहमान टीम इंडिया प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकती है. लॉर्ड्स की हार के बाद एक खिलाड़ी पर बड़ा दबाव बन रहा है क्योंकि अभी तक खेली 6 पारियों में ये बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद पिछड़ती हुई नजर आ रही है. इस सीरीज में अगर अब टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो आगामी दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. ओल्ड ट्रैफोर्ड मैनचेस्टर में होने वाले चौथे मुकाबले के लिए टीम इंडिया प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकती है. भारत की प्लेइंग 11 में एक खिलाड़ी ऐसा जो कि अभी तक खेली गई 6 पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है. सीरीज के शुरू होने से पहले हर किसी को उम्मीद थी कि ये खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेगा लेकिन ऐसा कुछ अभी तक होता दिखाई नहीं दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं.
प्लेइंग 11 से बाहर होना तय!
टीम इंडिया को अगर मैनचेस्टर में होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो प्लेइंग 11 में बदलाव करना पड़ेगा. तीसरे नंबर पर टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर अभी तक इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. अभी तक इस सीरीज में उनका हाई स्कोर 40 रन का रहा है. उनको शुरुआत तो मिल रही है लेकिन इसके बाद वो अपना विकेट गंवा दे रहे हैं. उन्होंने 6 पारियों में अब तक महज 18.33 की औसत से 113 रन ही बनाए हैं.
Karun Nair in Tests
— Dinda Academy (@academy_dinda) July 13, 2025
1 Innings- 303 runs
Rest 12 Innings- 202 runs
Does he deserve more chances? pic.twitter.com/5UfRxwS1ov
साईं सुदर्शन को मिल सकता है वापसी का मौका
करुण नायर की जगह टीम इंडिया में शामिल होने के लिए 2 दावेदार हैं. साईं सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है. साईं सुदर्शन शानदार लय में हैं और पहले मैच में खेल भी चुके हैं. ऐसे में उनके खेलने की उम्मीद ज्यादा नजर आ रही हैं. आईपीएल के धमाकेदार सीजन के बाद हर किसी को उनसे ताबड़तोड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पहले मैच में वो बुरी तरह से फ्लॉप हुए. 2 पारियों में वो महज 30 रन ही बना पाए. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और करुण नायर ने बैटिंग पोजीशन में उनकी जगह ले ली.
Feel for Sai Sudharsan – he has been dropped after 1 Test due to team combination. pic.twitter.com/wxS8cZkE7m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2025
क्या भरत के लिए लॉर्ड्स में खेला आखिरी मुकाबला?
‘डियर क्रिकेट मुझे एक मौका और दो…’ घरेलू टीम से भी ड्रॉप होने के बाद ये पोस्ट करुण नायर ने सोशल मीडिया पर साझा किया था. इसके बाद उन्होंने बेजोड़ मेहनत की और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में 8 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी की. इस बार इंग्लैंड के दौरे पर उनको टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया लेकिन अब ऐसा कहा लग रहा है कि लॉर्ड्स टेस्ट उनके करियर का टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला था. अगर उनको अगले मैच में मौका मिलता है और वो बल्ले से धमाल नहीं मचा पाते हैं तो शायद ये बात सच भी साबित हो सकती है.