IND vs ENG: होम ग्राउंड पर कहर बरपाएगा ये ‘तूफानी’ गेंदबाज, 12 मैचों में ही ले चुका है 55 विकेट
IND vs ENG: भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. केनिंगटन ओवल इस खिलाड़ी के लिए होम ग्राउंड है साथ ही इस खिलाड़ी को यहां की पिच का अच्छा अनुभव भी है. जानें कौन है ये खिलाड़ी.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई जिसके लिए केनिंगटन ओवल होम ग्राउंड है और यहां खेलने का अच्छा खासा अनुभव भी है. भारत के लिए इंग्लिश टीम का ये तेज गेंदबाज इस सीरीज में पहली बार खेलने के लिए उतरेगा. इंजरी के बाद वापसी कर रहा ये खिलाड़ी गेंद के साथ साथ बल्ले से भी धमाल मचाना जानता है. इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम के लिए 12 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें तूफानी गेंदबाजी करते हुए 55 विकेट हासिल किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस गेंदबाज की बात कर रहे हैं जो कि टीम इंडिया के लिए परेशानी बन सकता है.
Gus Atkinson, this England player cannot be underestimated, he bowls and bats very well
Matches12
Wickets55
Bowling Avg.~22.3
Best Innings7/45
Best Match12/106
5‑wicket Hauls3
10‑wicket Hauls1
Runs Scored352 (Avg 23.46)
100s / 1#INDvsENG
pic.twitter.com/2PIFF4tIAq---Advertisement---— CricTalkWith – Atif 🏏 (@cricatif) July 30, 2025
होम ग्राउंड पर जलवा दिखाएंगे एटकिंसन
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का टेस्ट करियर बेहद ही छोटा है लेकिन उतना ही प्रभावशाली है. उन्होंने टीम के लिए खेले 12 टेस्ट मैचों की 23 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 55 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ बल्लेबाजी करते हुए भी वो एक शतक जड़ चुके हैं. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 5 विकेट हॉल लिया था और शतक भी जड़ा था.
होम ग्राउंड पर खेलने का मिलेगा फायदा
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच गस एटकिंसन का होम ग्राउंड है और वो इस मैदान पर अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए नजर भी आएंगे. उनको ज्यादा अच्छे से पता होगा कि इस मैदान पर कैसे खेलना होगा. साथ ही इस मैच के लिए जो पिच सामने आ रही है वो भी पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार दिख रही है.
इंजरी के बाद कर रहे हैं वापसी
गस एटकिंसन इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. लॉर्ड्स टेस्ट के लिए उनको स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन अभी तक सीरीज में उनको मौका नहीं मिल पाया. इंजरी के चलते वो क्रिकेट से दूर थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. मई के महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट में वो हैमस्ट्रिंग की इंजरी का शिकार हो गए थे.