IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच केविन पीटरसन ने शेयर किया खास वीडियो, फैंस को दिया ‘अनोखा’ टास्क
IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अपने फैंस के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो स्ट्रेचिंग करते हुए दिख रहे हैं और साथ ही उन्होंने अपने दर्शकों के लिए नया टास्क भी दिया है. पढ़िए पूरी खबर
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज 3 मैचों के बाद अब एक अहम पड़ाव पर है जहां से कोई भी टीम बाजी मार सकती है. सीरीज के बीच पूर्व इंग्लैंड के खिलाड़ी और कमेंटेटर केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो एक्सरसाइज कर रहे हैं. इसमें उन्होंने जमीन पर सामने की तरफ कैमरा लगाया और आगे की तरफ झुक कर स्ट्रेचिंग कर रहे है. इसके बाद वो साइड एंगल से भी इसे दोहरा रहे हैं. 7 साल पहले साल 2018 में क्रिकेट को अलविदा कह चुके पीटरसन आज भी पूरी तरह से फिट हैं और इसका राज अब सबके सामने है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने फैंस के लिए भी एक टास्क दिया है.
45 साल के पीटरसन की लाजवाब फिटनेस
45 साल के हो चुके केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए साल 2014 में आखिरी बार मैच खेला था लेकिन उनकी फिटनेस अभी भी कमाल की है. अपने फैंस को उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने के बाद एक टास्क दिया. उन्होंने “एक्सरसाइज की इस वीडियो पर लिखा कि अगर रोज नहीं, लेकिन ज्यादातर मैं ये स्ट्रेचिंग करता हूं. आप में से कितने लोग ऐसा कर सकते हैं?” उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है.
Most, if not everyday, I stretch my hamstrings!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) July 20, 2025
How many of you can do this? pic.twitter.com/ALO2YNiL3R
पीटरसन का शानदार करियर
केविन पीटरसन एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. उनका करियर उम्मीद के मुताबिक लंबा तो नहीं रहा लेकिन जितने दिन भी वो खेले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट और 136 वनडे मुकाबले खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 47.28 की औसत से 8181 रन दर्ज हैं. इसी के साथ वनडे में उन्होंने 40.73 की औसत से 4440 रन बनाए हैं. फिलहाल को क्रिकेट एनालिस्ट के तौर पर खेल का विश्लेषण करते हैं.