IND A vs ENG Lions, Khaleel Ahmed: इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच जारी दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अंग्रेजों की कमर तोड़ दी. खलील ने सिर्फ चार ओवर में 4 विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड लायंस की मजबूत होती पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली.
खलील ने 4 ओवर में किए 4 शिकार
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खलील अहमद ने अपनी लंबाई और रफ्तार का बेहतरीन इस्तेमाल किया. शुरुआत में उन्होंने शॉर्ट पिच गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, लेकिन जैसे-जैसे हालात बदले, उन्होंने लाइन-लेंथ भी बदल दी और उनकी गेंदबाजी घातक बन गई. खलील ने सबसे पहले 51वें ओवर में जॉर्डन कॉक्स (45) को आउट किया, फिर 55वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर जेम्स रेव (10) और जॉर्ज हिल (0) को चलता किया.
इसके बाद उन्होंने अनुभवी क्रिस वोक्स के खिलाफ भी कमाल की गेंदबाजी की और उन्हें सिर्फ 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. खलील ने कुछ ही समय में इंग्लैंड लायंस की टीम को 229 पर 7 विकेट झटका दे दिया. खलील की इस खतरनाक गेंदबाजी ने इंडिया ए को मैच में जबरदस्त वापसी दिलाई. खलील के अलावा तुषार देशपांडे ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके, जबकि तनुश कोटियन और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला.
KHALEEL AHMED HAS TAKEN 4 WICKETS IN 4 OVERS 🤯
10-1-39-0 to 14-1-51-4 vs England Lions. pic.twitter.com/1KCl4cvxOO---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 8, 2025
भारत ने बनाए थे 348 रन
इस मैच में इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में केएल राहुल की शतकीय पारी के बदौलत 348 रन बनाए थे. राहुल ने 168 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, ध्रुव जुरेल ने 52 रन की पारी खेली. इसके जबाव में इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 192 रन बना लिए थे. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड लायंस का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन पहुंच चुका है और भारत से 92 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ रिंकू सिंह ही नहीं, इस 26 साल के स्टार खिलाड़ी ने भी चुपके से कर ली सगाई, देखें तस्वीरें