ENG vs IND: जो काम टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर नहीं कर पाए, वो केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर कर दिखाया है. सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े नाम पीछे रह गए और राहुल ने अपने नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 46 रनों की पारी खेली. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. राहुल भले ही फिफ्टी से चूक गए, लेकिन इस पारी के साथ उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए.
राहुल अब इंग्लैंड में 1000 प्लेस टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो राहुल से पहले ये कारनामा सिर्फ सुनील गावस्कर ने किया था. यानी केएल राहुल भारत के टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड में दूसरे सबसे सफल ओपनर बन गए हैं.
केएल राहुल के नाम इंग्लैंड में 1035 रन
केएल राहुल ने अब तक इंग्लैंड में 25 पारियों में 1035 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं. उनका औसत 41.40 का है, जो इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में बेहद शानदार माना जाता है. राहुल सिर्फ रन ही नहीं, औसत के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ने के करीब हैं, जिन्होंने 33 पारियों में 1096 रन बनाए हैं.
केएल राहुल के पास बड़ा मौका
अब केएल राहुल के पास इस सीरीज में तीन पारी और बचे हुए हैं. ऐसे में अगर वो इसी रफ्तार से रन बनाते हैं तो हो सकता है कि वो सचिन तेंदुलकर के बाद इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन सकते हैं. अब देखना होगा कि आने वाले पारियों में क्या कमाल दिखा पाते हैं.