IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान पर होगा. इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े बेहद ही खराब रहे हैं. टीम ने इस मैदान पर अभी तक कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से केवल 2 मैचों में ही जीत हासिल की है तो वहीं 6 में हार का सामना किया है और 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए ओवल में होने वाला ये मुकाबला काफी अहम है.
इस मैच में जीत के साथ टीम सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी तो वहीं इंग्लिश टीम के आंकड़े इस मैदान पर बेहद ही शानदार रहे हैं. इंग्लिश टीम ने 106 टेस्ट मैचों में से 45 में जीत दर्ज की है तो वहीं 24 में हार झेलनी पड़ी है. ये आंकड़े टीम इंडिया के फैंस को काफी डरा रहे हैं. भारतीय टीम अगर इस मैच में हार जाती है या फिर ये मैच ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया सीरीज हार जाएगी. भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि आखिरी बार जब टीम इस दौरे पर आई थी तो विराट कोहली की कप्तानी में जीत दर्ज की थी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…