IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बड़े ही शानदार तरीके से खत्म हुई है. ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है. सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के ऊपर सवाल खड़े हो रहे थे कि कैसे युवा कप्तान के साथ ये टीम इंग्लैंड को टक्कर दे पाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और इस सीरीज में इंग्लैंड को आड़े हाथों लिया. इसी के साथ कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें एक भी मैच में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
इसके साथ ही टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो कि इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. सीरीज शुरू होने से पहले इन खिलाड़ियों से कप्तान गिल को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. साईं सुदर्शन और करुण नायर इस लिस्ट में प्रमुख खिलाड़ी रहे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…