IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार 2 फरवरी को खेला जाएगा. सीरीज में अब तक सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है ऐसे में अब आखिरी मुकाबला महज औपचारिक्ता के तौर पर ही खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत हासिल कर वनडे सीरीज के लिए लय हासिल करना चाहेंगी तो वहीं टीम इंडिया भी कई सवालों के जवाब ढूंढने उतरेगी. संजू सैमसन और कप्तान सूर्याकुमार यादव के लिए सीरीज खत्म होने से पहले फॉर्म में वापसी का शानदार मौका होगा तो वहीं एक बार फिर से हर किसी की निगाहें शमी पर रहेंगी.
संजू और सूर्या करेंगे फॉर्म में वापसी?
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. इस सीरीज में अब तक संजू सैमसन और कप्तान सूर्याकुमार यादव की फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा चिंता का कारण रही है. सलामी बल्लेबाज संजू ने अब तक सीरीज में खेले 4 मुकाबलों में 8.75 की औसत से केवल 35 रन ही बनाए हैं. सीरीज के आखिरी मुकाबले में उनके ऊपर किसी तरह का दवाब नहीं होगा तो ऐसे में वो बड़ी पारी खेल फॉर्म में वापसी कर सकते हैं.
कप्तान सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया तो शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश ही नजर आ रहा है. सूर्या ने अब तक इस सीरीज में केवल 26 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 6.50 का रहा है. पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक ही आया है. मुंबई में अपने घरेलू मैदान पर वापसी कर आलोचकों को जवाब देने का उनके पास शानदार मौक रहेगा.
शमी पर भी होगी हर किसी की निगाहें
इंजरी के बाद इस सीरीज के साथ टीम इंडिया में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर भी इस मुकाबले में हर किसी की निगाहें होंगी. इस सीरीज में अब तक उनको केवल एक ही मैच में खेलने के मौका मिला है. उन्होंने विकेट हासिल नहीं किया लेकिन उनकी गेंदबाजी ठीकठाक रही. मैनेजमेंट आखिरी मुकाबले में शमी को प्लेइंग 11 में जरूर शामिल करेगा और उनके पास भी अपने ऊपर उठ रहे सभी सवालों के जवाब देने का पूरा मौका होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
तारीख | दिन | मैच | समय | स्थान | परिणाम |
---|---|---|---|---|---|
22 जनवरी | बुधवार | भारत बनाम इंग्लैंड 1st T20 | 7:00 PM | ईडन गार्डन्स, कोलकाता | भारत 7 विकेट से जीता |
25 जनवरी | शनिवार | भारत बनाम इंग्लैंड 2nd T20 | 7:00 PM | एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई | भारत 2 विकेट से जीता |
28 जनवरी | मंगलवार | भारत बनाम इंग्लैंड 3rd T20 | 7:00 PM | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट | इंग्लैंड 26 रनों से जीता |
31 जनवरी | शुक्रवार | भारत बनाम इंग्लैंड 4th T20 | 7:00 PM | महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे | भारत 15 रनों से जीता |
2 फरवरी | रविवार | भारत बनाम इंग्लैंड 5th T20 | 7:00 PM | वानखेडे स्टेडियम, मुंबई | N/A |
ये भी पढ़िए- U19 T20 Women World Cup: टीम इंडिया ने कर ली है एक और ट्रॉफी की तैयारी, कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला