---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: संजू सैमसन और कप्तान सूर्या के लिए फॉर्म में वापसी का आखिरी मौका, शमी पर भी रहेंगी सबकी निगाहें

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. मुंबई में होने वाले आखिरी मुकाबले में हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों पर होंगी. इन तीने के पास फॉर्म में वापसी का इससे शानदार मौका नहीं मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार 2 फरवरी को खेला जाएगा. सीरीज में अब तक सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है ऐसे में अब आखिरी मुकाबला महज औपचारिक्ता के तौर पर ही खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत हासिल कर वनडे सीरीज के लिए लय हासिल करना चाहेंगी तो वहीं टीम इंडिया भी कई सवालों के जवाब ढूंढने उतरेगी. संजू सैमसन और कप्तान सूर्याकुमार यादव के लिए सीरीज खत्म होने से पहले फॉर्म में वापसी का शानदार मौका होगा तो वहीं एक बार फिर से हर किसी की निगाहें शमी पर रहेंगी.

संजू और सूर्या करेंगे फॉर्म में वापसी?

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. इस सीरीज में अब तक संजू सैमसन और कप्तान सूर्याकुमार यादव की फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा चिंता का कारण रही है. सलामी बल्लेबाज संजू ने अब तक सीरीज में खेले 4 मुकाबलों में 8.75 की औसत से केवल 35 रन ही बनाए हैं. सीरीज के आखिरी मुकाबले में उनके ऊपर किसी तरह का दवाब नहीं होगा तो ऐसे में वो बड़ी पारी खेल फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. 

---Advertisement---

कप्तान सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया तो शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश ही नजर आ रहा है. सूर्या ने अब तक इस सीरीज में केवल 26 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 6.50 का रहा है. पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक ही आया है. मुंबई में अपने घरेलू मैदान पर वापसी कर आलोचकों को जवाब देने का उनके पास शानदार मौक रहेगा. 

शमी पर भी होगी हर किसी की निगाहें

इंजरी के बाद इस सीरीज के साथ टीम इंडिया में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर भी इस मुकाबले में हर किसी की निगाहें होंगी. इस सीरीज में अब तक उनको केवल एक ही मैच में खेलने के मौका मिला है. उन्होंने विकेट हासिल नहीं किया लेकिन उनकी गेंदबाजी ठीकठाक रही. मैनेजमेंट आखिरी मुकाबले में शमी को प्लेइंग 11 में जरूर शामिल करेगा और उनके पास भी अपने ऊपर उठ रहे सभी सवालों के जवाब देने का पूरा मौका होगा.

---Advertisement---

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

तारीखदिनमैचसमयस्थानपरिणाम
22 जनवरीबुधवारभारत बनाम इंग्लैंड 1st T207:00 PMईडन गार्डन्स, कोलकाताभारत 7 विकेट से जीता
25 जनवरीशनिवारभारत बनाम इंग्लैंड 2nd T207:00 PMएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईभारत 2 विकेट से जीता
28 जनवरीमंगलवारभारत बनाम इंग्लैंड 3rd T207:00 PMनिरंजन शाह स्टेडियम, राजकोटइंग्लैंड 26 रनों से जीता
31 जनवरीशुक्रवारभारत बनाम इंग्लैंड 4th T207:00 PMमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेभारत 15 रनों से जीता
2 फरवरीरविवारभारत बनाम इंग्लैंड 5th T207:00 PMवानखेडे स्टेडियम, मुंबईN/A

ये भी पढ़िए- U19 T20 Women World Cup: टीम इंडिया ने कर ली है एक और ट्रॉफी की तैयारी, कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ stats report A total of 17 big records were made in the opening match
क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ओपनिंग मैच में बने कुल 17 बड़े रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ, Stats Report: कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया.

View All Shorts