IND vs ENG: जैक क्रॉली की ‘नौटंकी’ भी नहीं आई काम, सिराज ने खास प्लान बना कर लिया ‘गिरफ्तार’
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी ओवर में जैक क्रॉली का विकेट लेकर कमाल कर दिया. इस ओवर में जमकर ड्रामा देखने को मिला लेकिन अंत में जीत सिराज की हुई. यहां जानिए आखिरी ओवर का पूरा ड्रामा.

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के तीसरे दिन एक बार फिर से जैक क्रॉली और मोहम्मद सिराज के बीच मजेदार बैटल देखने को मिली. तीसरे दिन का खेल खत्म ही होने वाला था कि क्रॉली ने एक बार फिर से ड्रामा किया. लॉर्ड्स टेस्ट की तरह ही वो इस मैच के तीसरे दिन आखिरी समय में टाइम वेस्ट करने की कोशिश करते हुए नजर आए. सिराज अपना रन अप लेकर गेंद फेंकने ही वाले थे कि वो विकटों के सामने से हट गए. उनकी इस चाल को कप्तान शुभमन गिल भी समझ गए और मन ही मन हंसते हुए भी नजर आए. इसी के साथ जैक क्रॉली भी समझ चुके थे कि उनकी इस हरकत को पकड़ा जा चुका है तो वो भी हंसने लगे.
Crawley tried an old trick, Captain Gill, however, answered with a smile 😊 #SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/4UOOftok5M
---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
सिराज ने फेंकी कमाल की गेंद
हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी जैक क्रॉली अपना विकेट नहीं बचा पाए. क्रॉली के लिए कप्तान शुभमन गिल मोहम्मद सिराज ने मिलकर एक खास प्लान तैयार किया. 4 गेंदें फेंकने के बाद पांचवी गेंद के लिए फील्डिंग में बदलाव किया गया. एक फील्डर को डीप स्क्वायर लेग पर तैनात किया गया ताकि क्रॉली को लगे कि वो शॉर्ट पिच गेंद फेकेंगे लेकिन सिराज का प्लान तो कुछ और ही था. उन्होंने यार्कर गेंद फेंकते हुए अंग्रेज बल्लेबाज को चौंका दिया और वो क्लीन बोल्ड हो गए. इस तरह लाख कोशिशों के बाद भी क्रॉली अपना विकेट नहीं बचा पाए.
सिराज कर रहे कमाल की गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज इस मैच में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहली पारी में धारदार गेंदबाजी के दम पर 4 विकेट हासिल किए थे और दूसरी पारी में भी वो विकटों का खाता खोल चुके हैं. साथ ही वो सीरीज में सबसे ज्यादा 20 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं.
Crawley didn’t want another over; Siraj made sure of it 🤷♂️ #SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @mdsirajofficial pic.twitter.com/uWi1v0CNYA
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
भारत ने इंग्लैंड के सामने ओवल टेस्ट में 374 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 50 रनों की साझेदारी की. सिराज की चतुराई भरी गेंदबाजी ने टीम इंडिया को पहली सफलता तो दिला दी है और अब जीत के लिए 9 विकेट की दरकार है.