IND vs ENG: काम कर गया बेन स्टोक्स का ये पैंतरा, 102 टेस्ट बाद खेलने आए खिलाड़ी ने चटकाया सबसे अहम विकेट
IND vs ENG: भारत के खिलाफ मुकाबले में बेन स्टोक्स ने एक कमाल की चाल चली जिसमें जायसवाल पंस भी गए. 102 टेस्ट मैच और 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम में वापसी कर रहे लियाम डॉसन ने शानदार विकेट हासिल किए.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. राहुल और जायसवाल की जोड़ी ने लंच तक टीम इंडिया का कोई विकेट नहीं गिरने दिया. लंच के बाद राहुल तो आउट हो गए लेकिन जायसवाल ने एक छोर संभाल के रखा. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक कमाल का पैंतरा चला जिसमें जायसवाल भी फंस गए. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को गेंदबाजी सौंपी जो कि 102 टेस्ट मैचों के बाद इंग्लिश टीम में लौटा है.
लियाम डॉसन के जाल में फंसे जायसवाल
टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर में यशस्वी जायसवाल कमाल के रंग में नजर आए. उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला. इसके बाद गेंदबाजी करने उतरे लियाम डॉसन ने उनको हैरी ब्रूक के हाथों स्लिप में कैच आउट करवा दिया. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में जायसवाल को आउट कर दिया. लियाम डॉसन की 8 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी हुई है.
Liam Dawson who's in his coming back match after long 8 yrs (played his last test match in 2017 ), got the wicket of a determined Jaiswal in the slip#INDvsENG #ENGvINDTest pic.twitter.com/ar8X38pXAL
— Silvereye (@_Break_Free___) July 23, 2025
घरेलू क्रिकेट में कमाल के आंकड़े
यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनको आउट करने वाले लियाम डॉसन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम में उनकी वापसी हुई है. वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं तो वहीं उनके नाम 371 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा उनके पास दुनियाभर की लीग खेलने का खासा अनुभव है. इसी के चलते स्टोक्स ने उन्हें इस मैच में बशीर की जगह खिलाया.
लॉर्ड्स टेस्ट में शोएब बशीर के हाथ में चोट लग गई थी जिसके चलते वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह टीम में लियाम डॉसन को शामिल किया गया और उन्होंने पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ी है.