IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड से जुड़ा ये खास खिलाड़ी, भारत को हराने का ‘मास्टरप्लान’ तैयार!
IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ एक मास्टर प्लान प्लान तैयार करने में जुट चुकी है. इसके लिए टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए एक नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है. कौन है ये खिलाड़ी और इसका क्या असर होगा एजबेस्टन टेस्ट में.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड भी खास तैयारियों में जुटी हुई है. एजबेस्टन के मैदान इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. टीम ने इस मैदान पर 56 मुकाबले खेले हैं जिसमें से केवल 11 में हार का सामना किया है. इस मैदान पर अपने इस दबदबे को कायम रखने के लिए इंग्लिश टीम ने दूसरे टेस्ट से पहले स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है. बर्मिंघम में प्रैक्टिस के दौरान इंग्लैंड की टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हुई है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी मोइन अली हैं. टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक वो टीम के साथ बतौर कोचिंग कंसलटेंट जुड़े हैं. वो किस भूमिका में टीम की मदद करेंगे ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है लेकिन मुख्य तौर पर उनका काम शोएब बशीर की फिरकी की धार को बढ़ाना होगा. पहले टेस्ट मैच में बशीर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की थी.
England get some local expertise at Edgbaston as Moeen Ali pays a visit 🌀 #ENGvIND pic.twitter.com/2NAYawAwnw
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 1, 2025
मोइन अली का अनुभव आएगा इंग्लैंड के काम
मोइन अली ने साल 2024 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. अब वो बतौर कोचिंग कंसलटेंट टीम के लिए काम करते हुए दिख रहे हैं. अपने 10 साल के करियर में मोइन अली ने इंग्लैंड को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. बतौर कोच उनका अनुभव टीम इंडिया के काम आ सकता है. कुलदीप यादव और जडेजा जैसे उच्च स्पिन गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों को किस तरह से खेलना है इसमें भी मोइन अली अहम योगदान दे सकते हैं.
Moen Ali in England’s Practice session, What is he doing 👀 #INDvsENG pic.twitter.com/JxB134GuHY
---Advertisement---— Ankan Kar (@AnkanKar) June 30, 2025
मोइन अली का इंटरनेशनल प्रदर्शन
मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने टीम के लिए लंबे समय तक खेलते हुए 68 मैचों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 3 हजार से ज्यादा रन बनाए तो वहीं 204 टेस्ट विकेट भी अपने नाम किए. इसके अलावा वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी वो 3500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और 150 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. उन्हें मौजूदा टीम इंडिया में शामिल कई खिलाड़ियों के साथ खेलने का भी खासा अनुभव है.
Moeen Ali has announced his retirement from international cricket.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 8, 2024
– Thank you, Mo! pic.twitter.com/qadSTAoNEz
इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट के लिए 2 दिन पहले ही प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया. पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में भी बिना किसी बदलाव के उतर रही है. टीम मैनेजमेंट ने विनिंग कॉम्बिनेशन बनाए रखने का फैसला किया है. उम्मीद की जा रही थी कि इस मैच के लिए जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार है.
We're ready to do it all again at @Edgbaston on Wednesday! 🏟 😍
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2025
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर