IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने एशिया के नंबर-1 गेंदबाज
IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में 4 विकट चटकाए. इसी के साथ सिराज इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

India vs England 5th Test: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 224 रन पर ऑलआउट हो गई थी और पीछे छूट गई थी. लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जबरदस्त वापसी दिलाई और इंग्लैंड की पहली पारी को सिर्फ 247 रन पर ही समेट दिया.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और दोनों ने 4-4 विकेट झटके. वहीं, सिराज ने 4 विकेट हॉल लेकर न सिर्फ अंग्रेजों की बोलती बंद की, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है.
सिराज इस मामले में बने एशिया के नंबर-1 गेंदबाज
ओवल टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने ओली पोप, जो रूट, जैकेब बेथेल और हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ सिराज इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुमराह ने इंग्लैंड में अभी तक 5 बार 4 विकेट हॉल लिया है.
वहीं, सिराज ने छठी बार इंग्लैंड में एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसी के साथ 31 साल के सिराज ने श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस की बराबरी कर ली है. इन दोनों दिग्गजों ने अपने करियर में इंग्लैंड में 6-6 बार चार विकेट हॉल लिया था. यानी सिराज अब संयुक्त रूप से इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा चार विकेट हॉल लेने वाले नंबर-1 एशियाई गेंदबाज बन गए हैं.
We also believe in Miyan bhai 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 1, 2025
Mohammed Siraj | #PlayWithFire | #ENGvIND pic.twitter.com/Tv421dN2ex
इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक 4 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज
6 – मोहम्मद सिराज*
6 – मुथैया मुरलीधरन
6 – वकार यूनिस
5 – जसप्रीत बुमराह
5 – मोहम्मद आमिर
5 – यासिर शाह
मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. सिराज इस मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 18 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इस सीरीज में 17 विकेट हैं.
Mohammad Kaif Said – "Mohammed Siraj doesn’t get the due respect he deserves. His never say die attitude brings crowd to the stadium, what a true indian champion".
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 1, 2025
~ What's your take on this 🤔 #INDvsENG pic.twitter.com/nI59t8bJKr
दूसरे दिन भारत को मिली बढ़त
वहीं मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 224 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और सिर्फ 247 रन ऑलआउट हो गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे. फिलहाल यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाशदीप 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब तीसरे दिन भारतीय टीम बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेगी.