IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड! हार्दिक पांड्या को भी छोड़ा पीछे
IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 4 विकेट चटकाए. इस मैच में सिराज ने 200 इंटरनेशनल विकेट का आंकड़ा पार किया और 4 विकेट हॉल लेकर सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है.
India vs England: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. मैच के दूसरे दिन सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की धज्जियां उड़ा दी और 4 विकेट हॉल अपने नाम किया.
सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से न सिर्फ भारत की वापसी कराई, बल्कि अपने इंटरनेशनल करियर में 200 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया. इसी के साथ सिराज ने भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और हार्दिक पांड्या से भी आगे निकल गए हैं.
सिराज ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड!
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 86 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस मैच में सिराज ने अपना पहला विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए. इसी के साथ वह भारत के लिए 200 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 25वें क्रिकेटर बन गए. वहीं, सिराज ने भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या को पछाड़ दिया है.
सचिन ने भी अपनी फिरकी के जाल में कई बल्लेबाजों को फंसाया है. मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर में 664 मैचों में 201 विकेट लिए थे, जबकि हार्दिक पांड्या के नाम अब तक 202 विकेट हैं. वहीं, इस 4 विकेट हॉल के साथ सिराज के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 203 विकेट हो गए हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं.
We also believe in Miyan bhai 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 1, 2025
Mohammed Siraj | #PlayWithFire | #ENGvIND pic.twitter.com/Tv421dN2ex
सिराज ने इंग्लैंड सीरीज में झटके सबसे ज्यादा विकेट
इसके अलावा, मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 18 विकेट चटकाए हैं. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इस सीरीज में 17 विकेट हैं.
बता दें कि, 31 साल के सिराज ने साल 2017 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक खेले 40 टेस्ट मैचों में 117 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा, वे 44 वनडे मैचों में 71 विकेट और 16 टी20I मैचों में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं.
– 18* wickets in 2025 England tour (155.2 overs)
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2025
– 18 wickets in 2021 England tour (153.2 overs)
MOHAMMED SIRAJ, THE FIGHTER OF INDIA IN OVERSEAS 🔥🫡 pic.twitter.com/eNOkNLWVS4
ओवल टेस्ट में भारत को मिली बढ़त
वहीं मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 224 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और सिर्फ 247 रन ऑलआउट हो गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे. फिलहाल यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाशदीप 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब तीसरे दिन भारतीय टीम बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेगी.