सालों तक दी जाएगी मोहम्मद सिराज की ‘मिसाल’, 12 साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. सीरीज में लगातार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 12 साल के इंतजार के बाद कोई भारतीय तेज गेंदबाज ऐसा कर पाया है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है. क्रिकेट के लिए उनका प्यार और जुनून ही है जो उन्हें आज वो इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. इस सीरीज में उनको गेंदबाजी करते देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. भारतीय फैंस के साथ-साथ इंग्लिश खिलाड़ी भी उनके मुरीद बन चुके हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबले खेलते हुए उन्होंने एक ऐसा कमाल का कारनामा कर दिया है जिसे आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा. साथ ही बीते 12 सालों में वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
That’s massive! 💥
Mohammed Siraj gets the huge breakthrough, Joe Root is gone!#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/SsOchMIRoq---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) August 1, 2025
सीरीज में की सबसे ज्यादा गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने बिना किसी आराम के सभी मैचों में हिस्सा लिया और लगातार टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं. सीरीज में वो इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक हजार गेंदे फेंकी हों. इसी के साथ साल 2002 के बाद वो पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकी हैं.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इस सीरीज में सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में अभी तक 20 विकेट हासिल किए हैं. सीरीज में अभी एक दिन का खेल अभी बाकी है और अब तक वो 181.2 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1088 गेंदे फेंकी हैं. उनके बाद सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने के मामले में क्रिस वोक्स का नाम हैं. उन्होंने 181 ओवर यानी कि 1086 गेंदे फेंकी हैं. हालांकि वो ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में चोटिल होने के चलते गेंदबाजी नहीं कर पाए. सीरीज में केवल ये 2 ही गेंदबाज हैं जिन्होंने हजार से ज्यादा गेंदों की गेंदबाजी की है.