---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड में छाए मियां भाई, एमएस धोनी को पछाड़ सिराज ने अपने नाम की ये खास उपलब्धि

Mohammed Siraj: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रनों से हराया और पांच मैचों की ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की. इस जीत में मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका निभाई और एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली.

MS Dhoni-Mohammed Siraj
MS Dhoni-Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. भारत की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. सिराज ने ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट चटकाए, जिसमें उनका दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल भी शामिल है.

उन्होंने इस सीरीज में कुल 185.3 ओवर गेंदबाजी की और कुल 23 विकेट अपने नाम किए. वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वहीं, सिराज ने ओवल टेस्ट में न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व भातीय कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

---Advertisement---

सिराज ने धोनी को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में कमाल की गेंदबाजी की और कुल 9 विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, विदेशी धरती पर बतौर खिलाड़ी मोहम्मद सिराज की यह 12वीं जीत रही. इस जीत के साथ ही सिराज ने विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

धोनी ने अपने करियर में खेले 48 टेस्ट मैचों में से 11 मैच जीते थे. सिराज ने अब तक घर के बाहर 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 10 में उन्हें हार मिली, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ रहे. इस मामले में सिराज ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है. बुमराह और अजहरुद्दीन ने भी विदेश में 12 टेस्ट मैच जीते हैं.

---Advertisement---

विदेश में किसने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट?

बतौर भारतीय खिलाड़ी विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. द्रविड़ ने अपने करियर में घर के बाहर 93 में से 24 टेस्ट मैच जीते. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने विदेश में 68 टेस्ट मैचों में से 23 में जीत हासिल की.

जीत के बाद सिराज ने क्या कहा?

ओवल में जीत हासिल करने के बाद सिराज ने कहा, ‘सच कहूं तो, इस समय जो भावनाएं मेरे अंदर हैं, मैं उन्हें शब्दों में बयां नहीं कर सकता, क्योंकि कल मैंने कैच (हैरी ब्रूक) छोड़ दिया था. जब सोने जा रहा था, तो मैं बस यही सोच रहा था कि मैंने ऐसा कैसे कर दिया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मैंने वह कैच ले लिया होता, तो हमें सोमवार को मैदान पर आकर खेलने की जरूरत नहीं पड़ती. हम आराम कर रहे होते. लेकिन ऊपर वाले ने हमारे लिए कुछ और ही सोच रखा था. वह हमें सोमवार को स्टेडियम तक ले आया और नतीजा सबके सामने है.’

ये भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज मतलब जीत की गारंटी! जब-जब करते हैं ये काम, होता है हिंदुस्तान का नाम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.