‘घरेलू क्रिकेट से मुझे’, 16 महीने बाद वनडे में शानदार वापसी पर रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा
Champions Trophy 2025, Ravindra Jadeja: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने मौजूदा फॉर्म के बारे में बड़ा खुलासा किया है. इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले जडेजा ने इसका पूरा क्रेडिट घरेलू क्रिकेट को दिया है.
Champions Trophy 2025, Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के जरिए टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन करके फैंस को खुश कर दिया है. जडेजा ने जहां गेंद से कमाल किया तो वहीं रोहित ने बल्ले से शतक ठोक तबाही मचाई. मैच के बाद जडेजा ने करीब 16 महीने बाद इस फॉर्मेट में अपने शानदार कमबैक का राज खोला है.
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कटक वनडे के बाद का रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलना उनके लिए फायदेमंद रहा. इससे उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली. जडेजा पिछले 2 मैचों में सटीक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट ले चुके हैं. तीसरे मैच में भी वो इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे.
Ravindra Jadeja's spin game stuns England 🔥@ImZaheer & @joybhattacharj discuss his impact, on #CricbuzzLive#INDvENG pic.twitter.com/bIWBI2rVOH
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 10, 2025
कटक में हुए दूसरे वनडे में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद बताया कि ‘वह दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन से खुश हैं. इस सीनियर ऑलराउंडर ने कहा कि हालांकि उन्होंने 2023 विश्व कप के बाद से एकदिवसीय प्रारूप में नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट खेलने के कारण उनकी लय लगातार बनी हुई थी.’
‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं’
रवींद्र जडेजा ने बताया कि ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. किसी को भी इस प्रारूप में जल्दी से ढलने की जरूरत है. मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट खेलने से मुझे मदद मिली, क्योंकि उस मैच में मैंने लगभग 30 ओवर फेंके थे. उसके कारण, लय लगातार बनी रही. इसलिए, मुझे लगता है कि लय बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने से बहुत फायदा हुआ है.’
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 304 रन किए थे. भारत ने 44.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने . 90 गेंदों पर 119 रन किए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे. जडेजा ने 10 ओवर में तीन विकेट निकाले. भारत अब बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये खिलाड़ी हुआ बाहर!