IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 22 रन बनाते ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है.
इस मैच से पहले तक रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर थे. लेकिन कटक में बल्लेबाजी के लिए उतरते ही उन्होंने दिखा दिया कि वह बेहतरीन फॉर्म में हैं. शुरुआत में उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन जैसे ही वह अपनी लय में आए, इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी हो गए.
The flick first and then the loft! 🤩
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Captain Rohit Sharma gets going in Cuttack in style! 💥
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/uC6uYhRXZ4
रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
राहुल द्रविड़ के नाम वनडे क्रिकेट में 10,889 रन दर्ज हैं. इस मैच से पहले तक वह भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर थे. लेकिन कटक में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 22 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. कटक मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 10,868 रन दर्ज थे. अब रोहित शर्मा इस सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
हिटमैन से आगे हैं ये दिग्गज
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा से आगे तीन दिग्गज खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम वनडे में 18,426 रन दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 13,906 रन दर्ज हैं, जबकि तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं, जिनके नाम वनडे में 11,363 रन दर्ज हैं.
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर – 18,426 रन
- विराट कोहली- 13,906 रन
- सौरव गांगुली- 11,363 रन
- रोहित शर्मा- 10894 रन
- राहुल द्रविड़- 10,889 रन
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG ODI: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया राहुल द्रविड़ का खास रिकॉर्ड, अब निशाने पर ये दिग्गज