IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के बीच इंग्लैंड ने एक विस्फोटक बल्लेबाज को बुलाया है, जो तीसरे मुकाबले में जलवा दिखाता नजर आ सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टॉम बैंटन हैं, जिन्हें 5 साल बाद टीम में वापसी की मौका मिला है. उन्हें जैकब बेथेल के कवर के तौर पर तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर जैकब बेथेल को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है. उन्होंने पहले वनडे में नागपुर में हिस्सा लिया था, लेकिन चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट का आकलन सोमवार को टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर किया जाएगा. अब माना जा रहा है कि आखिरी मैच में बेथेल की जगह टॉम बैंटन प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. टॉम बैंटन मंगलवार को भारत पहुंचेंगे.
गजब फॉर्म में चल रहे हैं बैंटन
टॉम बैंटन ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए अगस्त 2020 में वनडे खेला था. पूरे 4 साल बाद वो नेशनल टीम में लौटे हैं. हाल में वो यूएई इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में खेल रहे थे. जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पारियों में 493 रन बनाए हैं. उनका औसत 54.77 और स्ट्राइक रेट 151.69 है. टूर्नामेंट में उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. इसी वजह से उन्हें नेशनल टीम से बुलावा आया है.
Tom Banton added as a cover for the 3rd ODI Vs India.
– Jacob Bethell has sustained a hamstring injury! pic.twitter.com/DURBuK8ery---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2025
टॉम बैंटन का वनडे रिकॉर्ड कैसा रहा है?
बैंटन ने इंग्लैंड के लिए 6 वनडे खेले हैं और 134 रन बनाए हैं. उनका औसत 26.80 और सर्वोच्च स्कोर 58 है. वो अपने देश के लिए अब तक 14 टी20 मैचों में 327 रन बनाए चुके हैं. इस खिलाड़ी के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है.
Tom Banton in the @ILT20Official this winter:
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) February 9, 2025
🏏 Runs 👉 493
🏏 Average 👉 54.77
🏏 Centuries 👉 2
The highest run scorer in the competition 👊#WeAreSomerset @MIEmirates https://t.co/B8mDfYsGFm pic.twitter.com/8D0ImpiTRi
कटक वनडे का हाल
फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. बॉलिंग कर रही टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया, जबकि विराट कोहली की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.