---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG ODI: इंग्लैंड ने 5 साल बाद टीम में बुलाया विस्फोटक ओपनर, तीसरे वनडे में दिखाएगा जलवा

IND vs ENG ODI: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के लिए ससेक्स के बल्लेबाज टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया है. यह मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Tom Banton as Jacob Bethell cover for third ODI against India
Tom Banton as Jacob Bethell cover for third ODI against India

IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के बीच इंग्लैंड ने एक विस्फोटक बल्लेबाज को बुलाया है, जो तीसरे मुकाबले में जलवा दिखाता नजर आ सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टॉम बैंटन हैं, जिन्हें 5 साल बाद टीम में वापसी की मौका मिला है. उन्हें जैकब बेथेल के कवर के तौर पर तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर जैकब बेथेल को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है. उन्होंने पहले वनडे में नागपुर में हिस्सा लिया था, लेकिन चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट का आकलन सोमवार को टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर किया जाएगा. अब माना जा रहा है कि आखिरी मैच में बेथेल की जगह टॉम बैंटन प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. टॉम बैंटन मंगलवार को भारत पहुंचेंगे.

---Advertisement---

गजब फॉर्म में चल रहे हैं बैंटन

टॉम बैंटन ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए अगस्त 2020 में वनडे खेला था. पूरे 4 साल बाद वो नेशनल टीम में लौटे हैं. हाल में वो यूएई इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में खेल रहे थे. जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पारियों में 493 रन बनाए हैं. उनका औसत 54.77 और स्ट्राइक रेट 151.69 है. टूर्नामेंट में उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. इसी वजह से उन्हें नेशनल टीम से बुलावा आया है.

टॉम बैंटन का वनडे रिकॉर्ड कैसा रहा है?

बैंटन ने इंग्लैंड के लिए 6 वनडे खेले हैं और 134 रन बनाए हैं. उनका औसत 26.80 और सर्वोच्च स्कोर 58 है. वो अपने देश के लिए अब तक 14 टी20 मैचों में 327 रन बनाए चुके हैं. इस खिलाड़ी के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है.

कटक वनडे का हाल

फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. बॉलिंग कर रही टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया, जबकि विराट कोहली की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी? ये काम कर दिया तो होगी सरप्राइज एंट्री

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Gujarat Titans
क्रिकेट

IPL 2025: आईपीएल में हुई नए मालिक की एंट्री, टॉरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस की 67% हिस्सेदारी खरीदी

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत होने से पहले गुजरात टाइटंस के मालिक बदल गए हैं. टॉरेंट ग्रुप ने फ्रेंचाइजी की 67 परसेंट की हिस्सेदारी खरीद ली है. बीसीसीआई की तरफ से भी इस फैसले को हरी झंडी मिल गई है.

View All Shorts