IND vs ENG ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया इस साल की पहली वनडे सीरीज अपने घर में खेलने जा रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा सिर्फ कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में उतरे थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई के लिए एक मैच खेला था, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल पाया था. अब फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वो बढ़िया प्रदर्शन करें और टीम इंडिया को सीरीज जिताएं.
6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत
भारत बनाम इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो रहा है. इस सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा.
वनडे में रोहित शर्मा के नाम कितने रन?
रोहित शर्मा वनडे में बतौर ओपनर अब तक 8836 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उन्हें 9000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 164 रनों की जरूरत है. अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 164 रन बनाते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर 9000 रनों का आंकड़ा छूने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे. जबकि बतौर भारतीय वो ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
5 बल्लेबाज कर चुके हैं कमाल
वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट में अब तक 5 बल्लेबाज ही बतौर ओपनर 9000 या उससे ज्यादा रनों का आंकड़ा छू पाए हैं. जिसमें सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट और सौरव गांगुली शामिल हैं. भारत के लिए अब तक ये कमाल दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने किया है.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: जानिए कब और कहां से खरीद पाएंगे भारत के मैचों की टिकट, आईसीसी ने जारी किया बड़ा अपडेट