IND vs ENG, ODI Series Schedule: टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जिसके बाद अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 19 फरवरी से होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी. जिसके कारण ही इस सीरीज का महत्व बढ़ गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग एक महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. जिसके कारण इन दोनों खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है.
India's squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को करना होगा कमबैक
बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तैयारी करना चाहती है. जिसके कारण ही फॉर्म से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को पूरा मौका मिलेगा. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन देखने को नहीं मिले हैं, जिसके कारण इन दोनों दिग्गजों के पास फॉर्म में वापसी करने का ये बढ़िया मौका होने वाला है. श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक कर रहे हैं. जिसके कारण ही हेड कोच गौतम गंभीर की परेशानी बढ़ी हुई है.
यहां पर देखें IND vs ENG वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड- 6 फरवरी- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर- 1:30 बजे दोपहर
दूसरा वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड- 9 फरवरी- बाराबती स्टेडियम, कटक- 1:30 बजे दोपहर
तीसरा वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड- 12 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद- 1:30 बजे दोपहर
IND vs ENG ODI Series is Live on Sports 18 Channels. pic.twitter.com/OrlQ8eJQnc
— CricketGully (@thecricketgully) January 28, 2025
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG, ODI Series: रोहित शर्मा प्लेइंग 11 को लेकर हुए परेशान, इन 3 जगहों को लेकर मचेगा घमासान
टीम इंडिया और इंग्लैंड की वनडे सीरीज के लिए टीमें
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा.
(हर्षित राणा पहले 2 वनडे मैच का हिस्सा हैं, तो वहीं जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीसरे वनडे मैच का हिस्सा हैं.)
इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोस बटलर, जेमी स्मिथ, फिल साल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें:
Sanju Samson के लिए बुरी खबर! इस बड़े मैच से हो गए बाहर, वजह जान निराश होंगे फैंस