IND vs ENG ODI Series: इन दिनों इंग्लैंड टीम भारतीय दौरे पर है. पहले 5 टी20 हो रहे हैं, फिर वनडे सीरीज होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नजर आएंगे. उनके पास इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. कोहली के निशाने पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का खास कीर्तिमान है. आइए नीचे विस्तार से जानते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है, जो 12 फरवरी तक खेली जाएगी. पहला मुकाबला नागपुर में, दूसरा कटक में और तीसरा अहमदाबाद में होगा.
विराट कोहली 329 रन बनाकर तोड़ सकते हैं संगाकारा का रिकॉर्ड
भारतीय स्टार विराट इस सीरीज में 329 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. फिलहाल इस सूची में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा 14,234 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. नंबर 1 पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 18426 रन बनाने का महारिकॉर्ड बनाया है.
वनडे क्रिकेट में विराट का शानदार रिकॉर्ड है
विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में अब तक का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. अगर वह इस सीरीज में 329 रन बनाते हैं, तो उनके वनडे करियर के रन 14,235 हो जाएंगे. इसके साथ ही वह संगाकारा को पीछे छोड़ देंगे.
वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 18,426 रन
- कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 14,234 रन
- विराट कोहली (भारत) – 13,906 रन
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,704 रन
- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 13,430 रन
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल
- पहला वनडे- 6 फरवरी, नागपुर
- दूसरा वनडे-9 फरवरी, कटक
- तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सैम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं? PCB चीफ ने दिया ये बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज टेस्ट में टूट गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 118 साल बाद मुल्तान में हुआ करिश्मा