IND vs ENG: ओली पोप की कप्तानी बनेगी इंग्लैंड के लिए ‘वरदान’, इस वजह से बनाया गया कप्तान!
IND vs ENG: भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. स्टोक्स की जगह ओली पोप को कप्तान बनाया गया है. पोप की कप्तानी का रिकॉर्ड टीम इंडिया के लिए काफी डराने वाला है. पढ़िए पूरी खबर
IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 4 बड़े बदलाव किए हैं. कंधे में चोट के चलते इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को भी बाहर होना पड़ा है जो कि टीम के लिए एक बड़ा झटका है. उनकी जगह टीम ने ओली पोप को ये अहम काम सौंपा है. ऐसे में कई लोगों को लग रहा होगा कि पोप का कप्तान बनना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. इंग्लिश मैनेजमेंट ने बड़ी ही समझदारी और सोच विचार के उनको ये जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे पोप के टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के आंकड़े ही कुछ इस तरह के हैं.
Having captained England only in 4 Tests before, Ollie Pope's solitary loss as skipper came at The Oval, against Sri Lanka in September 2024 👀 #ENGvIND pic.twitter.com/UHgn02nt53
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 30, 2025
ओली पोप का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद शानदार
ओल टेस्ट के लिए इंग्लैंड के कप्तान बनाए गए ओली पोप पहली बार टेस्ट में कप्तानी नहीं कर रहे हैं. इससे पहले वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभाल चुके हैं जिसमें टीम ने सीरीज पर कब्जा किया था. ओवरऑल उनके टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं केवल एक में हार का सामना किया है. भारत के खिलाफ उनके लिए बतौर कप्तान ये पांचवां टेस्ट मुकाबला होगा.
सीरीज में बल्ले से बना रहे रन
भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में ओली पोप का प्रदर्शन बल्ले से मिला जुला रहा है. उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों 257 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया है. मैनचेस्टर टेस्ट में भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी.
कप्तान बेन स्टोक्स का न होना टीम को काफी खेलेगा, क्योंकि वो इस सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल की फॉर्म में थे. इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट हॉल लेने के साथ साथ शतक भी जड़ा था.