IND vs ENG: मैनचेस्टर में ये 8 भारतीय लगा चुके हैं शतक, 4 के तो नाम भी भूल चुके होंगे आप
IND vs ENG: भारत के खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना मुस्किलों से भरा रहता है. मैनचेस्टर के मैदान पर अब तक केवल 8 भारतीय बल्लेबाज ही शतक जड़ पाए हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं ये पूरी लिस्ट

IND vs ENG: इंग्लैंड का हर मैदान भारत के बल्लेबाजों के लिए हमेशा से ही कठिन चुनौती रहा है. एक बार फिर से टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर है. फिलहाल भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है और सीरीज का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक केवल 8 भारतीय बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं और मौजूदा टीम में शामिल एक भी खिलाड़ी ये काम नहीं कर सका है. लिस्ट में 4 खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिनके नाम भी फैंस को याद नहीं होंगे क्योंकि इन खिलाड़ी बहुत पुराने हैं.
Manchester x International cricket 😍
Glorious. pic.twitter.com/g9prR3S6CT---Advertisement---— Emirates Old Trafford (@EmiratesOT) July 9, 2025
मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले 8 भारतीय
इस मैदान पर शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन, अब्बास अली, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट, सैयद मुश्ताक अली, संदीप पाटिल, सचिन तेंदुलकर और पॉली उमरीगर का नाम शुमार है. विराट कोहली और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस मैदान पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. कोहली ने इस मैदान पर एक मैच खेला है जिसकी दोनों पारियों में वो केवल 7 रन ही बना पाए हैं. बीते 35 सालों में इस मैदान पर कोई भी भारतीय शतक नहीं लगा पाया है. आखिरी बार साल 1990 में सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मैदान पर शतक जड़ा था.
On the eve of India's 44th #IndependenceDay , a 17 year old boy @sachin_rt scored his #MaidenCentury , when he rescued India with a superlative 119 off 189 balls against England at Old Trafford, Manchester.
The journey of 100 💯 started from here. pic.twitter.com/fPS117NXLB---Advertisement---— Sachinist (@Sachinist) August 13, 2018
अब्बास अली, विजय मर्चेंट, पॉली उमरीगर और सैयद मुश्ताक अली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकों आज के क्रिकेट फैंस नहीं पहचानते होंगे. इन सभी ने अपनी समय में इस मैदान पर शतक लगाया है. आज के लोग उस ब्लैक एंड व्हाइट जमाने के खिलाड़ियों को नहीं पहचान पाते हैं.
इस सीरीज में खत्म होगा 35 साल का इंतजार?
इस सीरीज में अगर तीसरे टेस्ट की चौथी पारी को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अभी तक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 में से 4 भारतीय बल्लेबाज ही हैं. शुभमन गिल 6 पारियों में ही 607 रन बना चुके हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 425 रन बनाए हैं. केएल राहुल भी इस सीरीज में कमाल की फॉर्म में हैं और अब तक 3 मैचों में 375 रन ठोक चुके हैं. इस तीनों के ऊपर इस 35 साल के इंतजार को खत्म करने का दारोमदार होगा.