IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इंग्लैंड ने 2007 के बाद से अपने घर में कभी भी भारत से टेस्ट सीरीज नहीं हारी है और इस बार भी कप्तान बेन स्टोक्स उस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक खास नाम सबका ध्यान खींच रहा है. यह खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि पाकिस्तानी मूल के स्पिनर शोएब बशीर हैं.
पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी पर दांव खेलेगा इंग्लैंड
शोएब बशीर को इस बार इंग्लैंड ने अपनी पहली पसंद के स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया है. जैक लीच जैसे अनुभवी स्पिनर को बाहर कर बशीर को मौका दिया गया है, जिस पर कप्तान स्टोक्स ने भरोसा जताया है. बशीर अब तक 16 टेस्ट मैचों में 58 विकेट ले चुके हैं और भारत के खिलाफ भी उन्होंने एक मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि उन्हें शुरुआती प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
फिलहाल इंग्लिश टीम में बशीर इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी. उन्हें इस युवा गेंदबाज के खिलाफ काफी सतर्क रहना होगा, क्योंकि इंग्लैंड अब बशीर को अपना खास हथियार मानकर मैदान में उतार रही है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ऋषभ पंत ने किया बड़ा खुलासा, बताया कोहली की जगह कौन करेगा नंबर-4 पर बैटिंग?