IND vs ENG: गिल-गंभीर को लॉर्ड्स में जीत के लिए अपनाना होगा ये फॉर्मूला? पिच देखकर उड़े होश!
IND vs ENG: लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया को प्लेइंग 11 में बदलाव करने होंगे तभी जीत मिल पाएगी. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब ही रहा है ऐसे में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.

IND vs ENG: एजबेस्टन के मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब लॉर्ड्स में जीत हासिल करने पर होंगी. इस मैदान पर टीम इंडिया को जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. इस बात की गवाही भारत का रिकॉर्ड भी दे रहा है. ऐसे में शुभमन गिल को इस मैच के लिए कुछ अलग प्लान बनाना होगा जो कि कारगर साबित हो सके. इसी बीच लॉर्ड्स की पिच की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है. पिच पूरी तरह से हरी दिख रही है मतलब घास है और ऐसी पिचों पर बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान होने वाला है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस फॉर्मूले के तहत टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर सकती है.
खिलाने होंगे 4 तेज गेंदबाज
लॉर्ड्स की पिच टीम इंडिया के लिए कई बड़ी चुनौतियां लेकर आने वाली है. ऐसे में पिच देखकर लग रहा है कि टीम इंडिया को इस मैच में 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. हरी पट्टी वाली इस पिच पर तेज गेंदबाज ज्यादा कारगार साबित हो सकते हैं ऐसे में वाशिंगटन सुंदर को बाहर करते हुए गिल एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते हैं. बुमराह की वापसी पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर जाना होगा और अर्शदीप सिंह इस मैच में डेब्यू करते हुए दिख सकते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह टीम इंडिया की तरफ से खेल सकते हैं.
JASPRIT BUMRAH IN NETS AT LORD's 🔥 [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/DgPZAP4d1Q
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2025
लॉर्ड्स के मैदान पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए कोई भी मुकाबला मुश्किल ही माना जाता है. टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. अब तक टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 19 मुकाबले खेले हैं जिसमें तो टीम इंडिया ने अब तक केवल 3 मैचों में ही जीत हासिल की है तो वहीं 12 में हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी बार टीम विराट कोहली की कप्तानी में साल 2021 में जीती थी.
फिलहाल 5 मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और लॉर्ड्स में होने वाला मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है. इसके बाद सीरीज में 2 और मुकाबले बाकी रहेंगे लेकिन जो इस मैच में जीत हासिल करेगा उसके पास आगामी 2 मैचों में सीरीज जीत का शानदार मौका होगा.