IND vs ENG: 20 जून से भारत और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला टेस्ट मैच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के लिए इंग्लैंड की तरफ से धाकड़ प्लेइंग 11 का ऐलान भी किया जा चुका है. इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. इस टीम में क्रिस वोक्स की 6 महीने के बाद वापसी हो रही है. हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने घातक गेंदबाजी की थी. टीम में उनकी मौजूदगी एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने जैकब बेथल की जगह ओली पोप को प्लेइंग 11 में जगह दी है. उनका रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा रहा है. हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले टेस्ट मैच में उन्होंने 171 रनों की शानदार पारी भी खेली है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: लीड्स टेस्ट से पहले इंजर्ड हुआ ये भारतीय बल्लेबाज, खेलने पर बना सस्पेंस