IND vs ENG: जो रूट के साथ ‘झगड़े’ पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे उम्मीद नहीं थी कि…
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच मैदान पर नोकझोंक देखने को मिली थी. मामला बढ़ता देख साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच बचाव किया. अब प्रसिद्ध ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

IND vs ENG 5th Test: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए और 52 रन की बढ़त हासिल कर ली. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को सिर्फ 247 रन पर समेट दिया.
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. वहीं, दूसरे दिन के खेल के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के बीच मैदान पर गहमा-गहमी देखने को मिली. मामला इतना बढ़ गया था कि साथी खिलाड़ियों और अंपयार को बीच बचाव करना पड़ा. इस विवाद पर अब प्रसिद्ध ने एक बड़ा बयान दिया है.
जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा में हुई लड़ाई
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच हुई तीखी बहस ने खूब सुर्खियां बटोरी. ये वाकया इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ. प्रसिद्ध की एक गेंद रूट को चकमा देकर सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई, जिसके बाद प्रसिद्ध, रूट से कुछ कहते दिखाई दिए. इसके अलगी गेंद पर रूट ने थर्ड मैन की ओर एक चौका जड़ दिया. इससे नाराज भारतीय गेंदबाज फिर से रूट को कुछ कहते नजर आए.
लेकिन इस बार रूट ने भी पलटकर जवाब दिया और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी. मामला बढ़ता देख अंपायर कुमार धर्मसेना ने बीच बचाव किया और मामला शांत कराया. हालांकि, इस पंगे के बाद रूट ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 45 गेंदों पर सिर्फ 29 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हो गए.
PRASIDH KRISHNA ON JOE ROOT :
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 2, 2025
– “It was a small thing, competitive edge. Good banter. we are good friends off the field”.
– What's your take on this 🤔 #INDvsENG pic.twitter.com/Q95ZtQcYOj
रूट के साथ पंगे पर क्या बोले प्रसिद्ध?
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह बस एक छोटी सी नोकझोंक थी और मैदान के बाहर वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी माना कि यह टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा था, लेकिन उन्हें रूट से ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी.
प्रसिद्ध ने कहा, “‘यह एक काफी छोटी सी बात थी, एक प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त. हम मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं. हां, यह हमारा प्लान था कि रूट को स्लेज करेंगे और फिर रिएक्ट भी करवाना है, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि बहस हो जायेगी. कुछ शब्दों में उनकी तरफ से काफी कड़ी प्रतिक्रिया हुई. हालांकि, वह इस खेल के दिग्गज हैं और जब दो लोग गेम में अपना बेस्ट देना चाहते हैं तो मुकाबला और भी रोमांचक हो जाता है.”
दूसरे दिन भारत को मिली बढ़त
मैच की बात करें, तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल 49 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ आकाशदीप (4) क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत को दूसरे दिन के खेल में केएल राहुल और साई सुदर्शन के रूप में 2 झटके लगे. फिलहाल टीम इंडिया 52 रनों की लीड के साथ अच्छी पोजिशन में है और इंग्लैंड बैकफुट पर है.
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रन पर समेट दिया. जिसके चलते इंग्लिश टीम को 23 रनों की मामूली बढ़त मिली थी. पहली पारी में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल करते हुए 4-4 विकेट झटके.