---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG, 2nd ODI: टीम इंडिया की जीत वाले मैच पर उठा सवाल, ओडिशा सरकार ने मांगा जवाब 

IND vs ENG, 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ओडिशा के कटक में खेला गया. जहां पर मैच के दौरान बड़ी असुविधा देखने को मिली. मैच की दूसरी पारी के दौरान अचानक से फ्लडलाइड बंद हो गई थी.

IND vs ENG Questions raised on Team India's winning match, Odisha government sought answers
IND vs ENG Questions raised on Team India's winning match, Odisha government sought answers

IND vs ENG, 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ओडिशा के कटक में खेला गया. जहां पर मैच के दौरान बड़ी असुविधा देखने को मिली. मैच की दूसरी पारी के दौरान अचानक से फ्लडलाइड बंद हो गई थी. जिसके कारण ही लगभग 30 मिनट तक मैच रुका हुआ था. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बड़ा हंगामा मचा हुआ है. 

टीम इंडिया का यह मुकाबला देखने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी पहुंचे थे. उनकी मौजूदगी में होने वाली इस घटना पर अब सरकार ने एक्शन लेने का फैसला किया है, जिसके कारण ही ओडिशा क्रिकेस संघ से इस मामले पर जवाब मांगा गया है.  

---Advertisement---

खेल मंत्री ने कहा ओसीए पर लेंगे एक्शन  

मुख्यमंत्री के सामने हुई इस घटना पर ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि “ फ्लडलाइट में गड़बड़ी के बारे में ओसीए से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. ओसीए द्वारा सभी सावधानियां बरतने और व्यापक पूर्व व्यवस्था करने के बावजूद यह घटना हुई.” जिसके बारें में अब ओडिशा क्रिकेस संघ की भी सफाई आ गई है. 

---Advertisement---

ओसीए सचिव संजय बेहरा ने कहा कि “ जब एक जनरेटर खराब हो गया, तो हमने दूसरा जनरेटर चालू कर दिया, लेकिन जनरेटर को हटाने में कुछ समय लगा, क्योंकि खिलाड़ियों का वाहन टावर और दूसरे जनरेटर के बीच में खड़ा था.” इस मामले पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने कहा कि “ बाराबती स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.”  

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित कर रहे थे छक्कों की बारिश, फिर अचानक क्यों रोका गया मैच? जानें वजह

रोहित शर्मा ने मैच में मचाया था तहलका  

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला था. रोहित ने मात्र 90 गेंदो में 119 रनों की पारी खेलकर मैच को टीम इंडिया के लिए एकतरफा बना दिया था. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 304 रन बनाए थे. जिसमें बेन डकेत और जो रूट का अर्धशतक शामिल था.  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. गिल ने भी कप्तान का साथ देते हुए 60 रनों की बड़ी अहम पारी खेली. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 32वें शतक के बाद क्यों इमोशनल हुए रोहित शर्मा? नम थीं आंखें, जुबान से निकले ये खास शब्द

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.