---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: R Ashwin ने बेन स्टोक्स को सुनाई खरी-खरी, मैनचेस्टर वाली हरकत पर दिखा दिया आईना

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बेन स्टोक्स ने ड्रॉ को लेकर काफी बवाल काटा. रवींद्र जडेजा ने शतक पूरा करने को लेकर वो काफी नाखुश दिखे. इसे लेकर पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने स्टोक्स की क्लास लगाई है. उन्होंने स्टोक्स को आईना दिखाते हुए क्या कहा यहां जानें.

R Ashwin & Ben Stokes
R Ashwin & Ben Stokes

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट बेहद ही रोमांचक रहा. दोनों टीमों ने कमाल का संघर्ष दिखाया और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इससे पहले जब भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर पूरे दिन मेहनत कर के अपने शतकों के करीब पहुंचे तो बेन स्टोक्स ने हाथ मिलाकर मैच ड्रॉ पर खत्म करने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन दोनों ने साफ मना कर दिया. भारत के इस फैसले से इंग्लिश कप्तान काफी नाराज दिखे और पूरे मामले को लेकर काफी बहस होती देखी गई. इसे लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को आइना दिखाने का काम किया है. 

बेन स्टोक्स को सुनाई खरी-खरी

आर अश्विन ने इस पूरे मामले पर अपने खास अंदाज में बेन स्टोक्स को धोने का काम किया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “आप कह रहे हैं आप खुश नहीं हैं. तो आप खुश मत होइए. सुबह से बल्लेबाजी करते हुए दोनों ही बल्लेबाजों ने आपके पूरे गेंदबाजी अटैक का सामना किया और मैच को ड्रॉ की तरफ ले गए. उन्होंने पूरे दिन कड़ी मेहनत की और वहां तक पहुंचे. इसके बाद वो वहां से अपना शतक पूरा किए बिना कैसे लौट जाएं?”

---Advertisement---

मैदान पर भी हुई जुबानी बहस

मैनचेस्टर टेस्ट में ड्रॉ को लेकर हुए विवाद पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों और रवींद्र जडेजा के बीच जुबानी बहस भी होती हुई दिखी. शतक से पहले ड्रा को मानने से मना करने को लेकर बेन स्टोक्स ने जडेजा से कहा कि “क्या आप हैरी ब्रूक जैसे पार्ट टाइम गेंदबाज से सामने अपना शतक पूरा करना चाहेंगे.” इस पूरे मामले पर क्रिकेट जगत में ऐसे बहुत कम ही लोग रहे जो कि कप्तान बेन स्टोक्स के समर्थन में दिखे. हर किसी ने जडेजा के शतक पूरे करना का समर्थन किया और सब क्रिकेट के नियमों में रहकर किया गया.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, कप्तान बेन स्टोक्स ने वापस बुलाया ये स्टार

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.